Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आसमान में देखी गई अनोखी खगोलीय घटना, दुनियाभर में दिखी पर्सिड उल्का बौछार
सोमवार को पूरी दुनिया में एक अनोखी चीज आसमान में देखी गई. यह एक पर्सिड उल्का बौछार थी. यह खगोलीय घटना आसमान में एक खूबसूरत नजारा दिखा रही थी, जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. इसकी आशंका पहले से ही थी, क्योंकि यह हर साल दिखाई देता है. आसमान में ऐसे नजारे तब दिखाई देते हैं, जब धरती स्विफ्ट टटल धूमकेतु की ओर से छोड़े गए बर्फ, चट्टानों और मलबे के टुकड़ों से होकर निकलती है.
पृथ्वी पर आखिरी बार धूमकेतु 1992 में देखा गया था, जिसे पृथ्वी के कई इलाकों में देखा गया था.
साउथ ईस्ट तुर्की में माउंट नेमरूत के ऊपरी इलाकों में यह उल्कापात देखा गया. इस दौरान यहां की प्राचीन मूर्तियां भी दिखाई दी. यह मूर्तियां 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जो एक मकबरे में बनी हुई है. आसमानी सितारों की रोशनी में ये मूर्तियां बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी.
यह प्रसिद्ध उसका पाठ स्विट्जरलैंड में सोमवार को देर रात दिखाई दिया.
न केवल स्विट्जरलैंड बल्कि तुर्की में भी माउंट नेमरूत पर लोग रात भर यह नजारे देखते रहे. लोग माउंट निमृत पर पहुंचे और सुबह होने तक वहीं रुके रहे.
बोस्निया में भी लोगों ने यह खगोलीय घटनाएं देखी. उन्होंने आसमान के ऊपर से उल्का गुजरते हुए देखी.
खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह बेहद खास समय होता है. क्योंकि इस समय वह उल्का पिंड की फोटोग्राफी भी करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -