Perseverance Rover Mars New Images: नासा के पर्सिवियरेंस रोवर ने मंगल ग्रह की जमीन से भेजी तस्वीरें, आप भी देखें
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी 'नासा' ने मंगल ग्रह की ताजा तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें नासा के पर्सिवियरेंस रोवर ने मंगल ग्रह से भेजी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंगल ग्रह की सतह उबड़ खाबड़ है. सतह पर बीच बीच में बड़े गड्ढे भी दिखाई दे रहे हैं. मंगल ग्रह को देखकर बिल्कुल ऐसा लग रहा है मानो कोई रेगिस्तान हो.
बता दें कि पर्सविरन्स मंगल ग्रह पर कार्बनडाईआक्साइड से ऑक्सीजन बनाने का काम करेगा और मंगल ग्रह पर पानी की खोज करेगा.
रोवर ने पैराशूट की मदद से मंगल ग्रह की लाल धरती पर लैंड करने के एक एक पल को कैमरे में कैद किया है.
रिकॉर्ड 25 कैमरे वाले पर्सिवरेंस रोवर ने अलग-अलग एंगलों से मंगल की लाल बजरी वाली धरती को कैद किया है.
चार दिन पहले यानि 19 फरवरी को पर्सीवरेंस रोवर धरती से टेकऑफ करने के सात महीने बाद सफलतापूर्वक मंगल ग्रह पर लैंड हुआ था.
साथ ही मंगल ग्रह की जमीन के नीचे जीवन के संकेतों का अध्ययन करेगा. पर्सविरन्स मंगल ग्रह के मौसम और जलवायु का अध्ययन भी करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -