Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के तानाशाह मुशर्रफ कब-कब आए भारत, तस्वीरों में देखिए उनका सफर
15 जुलाई 2001 को ही पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का आगरा में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने स्वागत किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ 15 जुलाई 2001 को अपनी पत्नी बेगम सहबा के साथ आगरा के ताज महल घूमने आए थे. मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद रविवार को दुबई में निधन हो गया.
पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ आगरा में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के साथ एक बैठक में भाग लेते हुए.
13 अक्टूबर, 2006 को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैच के दौरान भारत के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और परवेज मुशर्रफ. ये तस्वीर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की है. इस मैच में मुशर्रफ ने धोनी से उनके बालों को लेकर चुटकी ली थी.
परवेज मुशर्रफ 17 अप्रैल, 2005 को भारत के आधिकारिक दौरे पर आए थे. उस समय नई दिल्ली में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुशर्रफ.
परवेज मुशर्रफ 14 जुलाई 2001 को जब भारत के दौरे पर आए थे तो वो दिल्ली के दरिया गंज स्थित अपने पैतृक घर 'नेहरवाली हवेली' गए थे. इस दौरान परवेज मुशर्रफ ने अपने बचपन के दिनों को याद करने वाली नगरपालिका कार्यकर्ता अनारो देवी के साथ मुलाकात की थी.
पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने 16 अप्रैल 2005 को अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर माथा टेका था,
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -