Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Photos: दुनियाभर में कोरोना के साए में मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार, यहां देंखे तस्वीरें
ऑस्ट्रेलिया में भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंस को फॉलो करते हुए चर्च में प्रार्थना करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेथलहम में क्रिसमस से एक दिन पहले शहर में कई बैंड ने मिलकर उत्साह के साथ परेड निकाली, लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों की वजह से क्रिसमस की चमक फीकी रही. जहां हर साल इस परेड में हजारों लोग शामिल होते थे, वहीं इस बार कुछ ही लोग परेड देखने पहुंचे.
बेथलहम के मेयर एंटोन सलमान ने उम्मीद जताई है कि कोरोना वायरस की वजह से और पर्यटन की कमी के कारण सभी तरह के अवरोधों और चुनौतियों के बावजूद बेथलहम शहर अब भी उम्मीद के साथ भविष्य को देख रहा है और हरसंभव मानवीय तथा धार्मिक मायनों में क्रिसमस मनाएगा.
Hong Kबेथलहम में हर साल हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक क्रिसमस मनाने आते हैं, वहीं इस बार कोरोना संक्रमण के एक बार फिर रफ्तार पकड़ने के कारण इजराइल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बंद कर दिया गया, जिसके कारण हजारों विदेशी पर्यटक बेथलहम नहीं पहुंच सके.ong:A couple wearing protective masks to prevent the spread of coronavirus, take a selfie in front of Christmas decorations in Hong Kong, Thursday, Dec. 24, 2020. AP/PTI Photo(AP24-12-2020_000277A)
ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद भले ही लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं कई अन्य देशों में कोरोना गाइडलाइन्स जारी करते हुए इसे मनाया जा रहा है.
यूरोप में कोरोना संक्रमण की मार को देखते हुए कई जगहों पर क्रिसमस के समारोह को निरस्त कर दिया गया है. वहीं बेथलहम में भी इस बार क्रिसमस की रौनक फीकी ही दिख रही है.
वेटिकन सिटी के अलावा रूस, ग्री, वेस्ट बैंक, फिनलैंड और जर्मनी समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस की धूम दिखी लेकिन अलग अंदाज में. पश्चिमी देशों के आधे हिस्से में सख्त लॉकडाउन है. इसके बावजूद भी लोग अपने अपने तरीके के त्योहार मना रहे हैं.
इस बार वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस से पहले मिड नाइट मास को संबोधित किया. चर्च बालकनी की जगह इस बार पोप ने अंदर से ही संबोधन दिया.
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के कहर के बीच क्रिसमस का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. लोगों में इस त्योहार को लेकर अलग तरीके का उत्साह देखने को मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -