Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
White House से रवाना हुए Donald Trump, Melania और Ivanka Trump के साथ अब यहां मिलेंगे
ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद वॉशिंगटन से फ्लोरिडा के लिए रवाना हो रहे हैं. अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, ट्रंप फ्लोरिडा में पाम बीच तट के पास स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट को अपना स्थायी आवास बनाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि न्यूयॉर्क में एक फैशन शो के दौरान 1998 में मेलानिया पहली बार ट्रंप से मिली थीं और कहा जाता है कि तब ट्रंप ने उनका नंबर मांगा था. साल 2004 में ट्रंप ने उन्हें एक फैशन शो के दौरान ही प्रपोज़ किया था और फिर 2005 में दोनों की हाई प्रोफाइल शादी हुई थी, जिसमें अमेरिका की कई हस्तियां शरीक हुई थीं.
लंबे समय तक न्यूयॉर्क में रहे 74 वर्षीय ट्रंप ने 1985 में एक करोड़ डॉलर में यह घर खरीदा था और इसे एक निजी क्लब में बदल दिया था जो बीते चार सालों के दौरान उनका शीतकालीन घर रहा. करीब 20 एकड़ में फैले इस स्टेट में 128 कमरे हैं . एस्टेट के सामने अटलांटिक महासागर का शानदार नजारा दिखता है और क्लब की सदस्यता खरीदने वालों के लिये यह खुला है.
राष्ट्रपति के तौर पर अपने चार सालों के कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने मार-ए-लागो में अच्छा खासा समय व्यतीत किया है जिसे “विंटर व्हाइट हाउस” भी कहा गया. राष्ट्रपति ने सितंबर 2019 में अपने कानूनी निवास को न्यूयॉर्क शहर के ट्रंप टावर से बदलकर मार-ए-लागो कर लिया था.
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस में ट्रंप के आखिरी दिन निकले ट्रकों को पाम बीच में उनके मार-ए-लागो आवास पर जाते देखा गया. ट्रंप ने कथित तौर पर बुधवार सुबह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से कुछ घंटों पहले मार-ए-लागो जाने की योजना बनाई है.व्हाइट हाउस से निकलते समय ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद रहीं. बता दें कि अब इसी घर में ट्रंप, मेलानिया और इवांका रहने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -