तालिबान के कब्जे के बाद कैसा गुजरा अफगानिस्तान के लोगों का पहला दिन?
अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद वहां की महिलाओं की जिंदगियों पर सबसे बुरा असर पड़ रहा है. महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगायी जा रही हैं. तालिबानी शासन के पहले दिन ही लड़ाकूओं ने ब्यूटी सैलून के बाहर लगी महिलाओं की तस्वीर फाड़ दी, क्योंकि उन्होंने बुर्का नहीं पहना था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाबुल में तालिबान शासन का पहला दिन. तालिबान लड़ाकू पूरे शहर भर में बंदूक लेकर सड़कों पर गश्त करते दिखे.
राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाग जाने के बाद तालिबान लड़ाकू काबुल की सड़कों पर गश्त करते हुए दिखे.
तालिबान शासन के बाद काबुल की सड़कों पर सूनसान पसरी रही. मार्केट के साथ-साथ सभी चिकन स्ट्रीट शॉप भी बंद रहीं. स्थानीय स्टोर मालिकों को मन में अभी डर है. उनका कहना है कि तालिबान से मंजूरी मिलने के बाद ही खोलेंगे.
अफगानी नागरिकों में अफगानिस्तान से निकलने की होड़ मची हुई है. कुछ फुटेज में अफगान नागरिकों को उड़ान भरने की तैयारी कर रहे एक अमेरिकी सैन्य विमान के किनारे से चिपके हुए देखा गया है.
ये वह लोग थे, जो जहाज में घुसने में कामयाब नहीं हो सके तो उसके बाहरी हिस्सों से ही चिपक गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उड़ते हुए जहाज से कुछ गिरता नजर आ रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह वही लोग नीचे गिर रहे हैं, जो जहाज के बाहरी हिस्से में किसी तरह चिपककर सफर करना चाह रहे थे, मगर जैसे ही विमान कुछ ऊंचाई पर पहुंचा तो वह नीचे गिर गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -