Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आग से धधक रहे इस देश के जंगल, 4000 हेक्टेयर भूमि की हरियाली को लील गईं तेज लपटें, हालात रोंगटे खड़े कर देने वाले
यहां पर्वतीय इलाके में लगी आग की वजह से हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं. तेजी से फैलती आग ने स्पेन के वालेंसिया और आरागॉन क्षेत्रों में निवासियों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्पेन में ईस्ट कैस्टेलॉन के अधिकारियों के मुताबिक, इस साल स्पेन के जंगलों में लगी आग की यह पहली बड़ी घटना है. आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी दिन-रात मशक्कत करते हुए आग बुझा रहे हैं. आग पर काबू पाने के दौरान दमकलकर्मी को चोटें भी आई हैं.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया कि यहां आग ने 4,000 हेक्टेयर (9,900 एकड़) से अधिक जंगल को नष्ट कर दिया है और वालेंसिया और आरागॉन क्षेत्रों में 1,700 ग्रामीणों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर किया है.
अधिकारियों ने कहा कि स्पेन के पूर्वी कैस्टेलॉन क्षेत्र में जंगल की आग तेजी से आगे बढ़ रही है. कैसे भयावह हैं हालात आगे देखिए और तस्वीर...
जिस दिन यह आग लगी, उसके एक दिन बाद 1,500 से अधिक लोगों को उनके घरों से निकाला गया. अब तक यह आग कई रिहायशी इलाकों तक फैल गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -