दुनिया की नजरों में आई कोरियाई तानाशाह की बेटी, Kim Jong की ये तस्वीरें नहीं देखी होंगी आपने
उत्तर कोरिया में किम जोंग-उन ने अपनी बेटी और पत्नी के साथ देश के जनरल-ग्रेड के अधिकारियों की बैरक का दौरा किया. कोरियाई सेना के अधिकारियों ने किम और उनकी बेटी का स्वागत किया. इस दौरान शाही भोज रखा गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुधवार को जारी की गई तस्वीरों में किम जोंग-उन की दूसरी बेटी, जू-ए, अपने पिता और अपनी मां री सोल-जू के बीच भोज की मेज पर बैठी हुई दिखाई दे रही थीं. वह फोटो शूट के दौरान सैन्य अधिकारियों से घिरी हुई थीं. बताया जाता है कि इससे पहले किम ने नवंबर 2022 में अपनी बेटी जू-एई की झलक बाहरी दुनिया को दिखाई थी.
उत्तर कोरिया की परमाणु शक्ति की ओर इशारा करते हुए किम ने जाहिर तौर पर कहा, इस भूमि पर चिरस्थायी शांति, समृद्धि और विकास के लिए, हमने इतने सारे कष्टों और दर्द को सहते हुए महान शक्ति अर्जित की है. इसके बाद उन्होंने अपने परमाणु हथियारों की खासियतों का जिक्र किया.
किम ने दक्षिण कोरिया या संयुक्त राज्य अमेरिका पर कोई सीधा संदेश नहीं दिया. हालांकि, उन्होंने कोरियाई पीपुल्स आर्मी (केपीए) की दुनिया में सबसे मजबूत सैनिकों के रूप में प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि हमारे जवान बेहद खास हैं. उत्तर कोरिया के मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, किम का अपनी बेटी के साथ पब्लिक एक्टिवटी में नजर आने का मकसद यह संदेश देना है कि वह भविष्य की पीढ़ी की सुरक्षा के लिए वह अपनी संतानों को भी तैयार कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -