PICTURES: कोरोना वायरस के बीच अमेरिका और ब्राजील में क्यों हो रहे हैं प्रदर्शन, जानें
अमेरिका में कोरोना वायरस के मद्दनजर किए गए लॉकडाउन और घर में रहने के खिलाफ अमेरिका में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. देश में मिशिगन, मिन्नेसोटा, केंटुकी, उटाह, नॉर्थ कैरोलीना, ओहियो ऐसे राज्य हैं जहां लोगों ने विरोध दर्ज कराया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअसल में अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से काफी लोग बेरोजगार हो चुके हैं. ऐसे लोगों को रेंट देने और महीने के खर्च चलाने में भी दिक्कतें आ रही हैं.
दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका इन दिनों कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप झेल रहा है. देश में कोरोना वायरस से अबतक 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच वहां बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. प्रदर्शनों का आलम यह है कि युवा राईफल्स लेकर सड़कों पर उतर गए हैं. वहीं, दूसरी ओर ब्राजील में भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. ब्राज़ील में तो खुद वहां के राष्ट्रपति लॉकडाउन के विरोध में हैं और लॉकडाउन विरोधी रैलियों में शामिल हो रहे हैं. तस्वीरों में जानें अमेरिका और ब्राजील का हाल.
इससे पहले अमेरिका के आधा दर्जन राज्यों में प्रदर्शन हो चुके हैं. प्रदर्नशनकारी अपने राज्यों के गवर्नर्स से मांग कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के ख़तरे से बंद पड़े उद्योगों को खोला जाए.
मिशिगन की राजधानी सैन्सिंग में लॉकडाउन का विरोध कर रहे कुछ प्रदर्शकारी अपने साथ राइफल लेकर पहुंच गए.
प्रदर्शनकारी लॉकडाउन की वजह से इकोनॉमी पर पड़ने वाले बुरे असर के मुद्दे को उठा रहे हैं.
ब्राज़ील के राष्ट्रपति तो पहले से ही कोरोना को कोई बड़ा खतरा नहीं मान रहे हैं और इसे सामान्य फ्लू की तरह बता चुके हैं.
लेटिन अमेरिका के देशों में कोरोना वायरस के सबसे ज़्यादा नए मामले ब्राज़ील में ही हैं.
कड़े प्रतिबंधों और आर्थिक गतिविधियों पर रोक को उचित ठहराने वाले अपने स्वास्थ्य मंत्री को बोसोनेरो ने पिछले हफ़्ते ही पद से हटा दिया था.
ब्राज़ील में कोरोना वायरस के 43 हजार 368 हज़ार मामले सामने आ चुके हैं और अबतक 2761 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, ब्राज़ील में राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था को बंद करने के पक्ष में नहीं हैं. इसके लिए वह ब्राज़ील के राज्यों के गवर्नर्स की लगातार आलोचना भी कर रहे हैं. लॉकडाउन विरोधी प्रदर्शनों में संसद और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भी नारेबाज़ी हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -