समुद्री लुटेरों के समय के डूबे जहाज में मिला खजाना, मिले तोप और टैंकर; देखती रह गई खोजी टीम
भूमध्य सागर के तल से जहाज के मलबे से कुछ दुर्लभ चीज मिली है. इन चीजों का मिलना यह बताता है कि यह समुद्री डाकू के समय का है जब वह समुद्री तट के कस्बों में लूट करते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखोजी दल की टीम को स्पेन और मोरक्को के बीच समुद्र के 2700 फीट नीचे यह जहाज के मलबे में दबी कुछ दुर्लभ चीज मिली इनमें पुरातन काल की सोने की कलाकृतियां और कई स्पाई ग्लास शामिल है. कई देशों के मिट्टी के बर्तन भी यहां से बरामद हुए.
खोजी टीम में जिस जहाज को ढूंढा है उसका संबंध अल्जीयर्स से है जो अल्जीरिया की राजधानी है. कोर्सेर्स शासनकाल के दौरान यह शहर बड़ा फेमस हुआ करता था, क्योंकि यह समुद्री डकैतों का सेंटर पॉइंट हुआ करता था.
समुद्री एक्सपर्ट ग्रेर स्टेम क्या कहना है कि समुद्र के अंदर जो जहाज उन्हें मिला है, उसमें कई दुर्लभ स्पाई ग्लास है, जिसे देखकर लगता है कि उसे किसी यूरोपीय जहाज से लिया गया होगा.
जहाज के मलबे में कई कलाकृतियां मिली. इसमें कई सोने का सामान लदा हुआ था, जिससे यह पता चलता है कि समुद्री डाकुओं का जहाज था.
समुद्री तल में पाया गया यह जहाज 45 फीट लंबा था. इसकी खोज ओडीसी मरीन एक्सप्लोरेशन ने खोजा है जो एक फ्लोरिडा स्थित कंपनी है. इस कंपनी द्वारा पिछले कुछ सालों में 300 से ज्यादा जहाज की खोज की गई है.
इस लुटेरे जहाज में बड़ी मात्रा में कस्तूरी, 10 घूमने वाली बंदूके और चार बड़ी टोपें थीं. बता दें कि जिब्राल्टर जलडमरूमध्य के निकट का इलाका समुद्री डकैतों का सबसे पसंदीदा इलाका माना जाता है.
खोजी टीम का यह कहना है कि यह जहां 17वीं या 18वीं शताब्दी के समय का है, जो एक समुद्री तूफान के दौरान डूबा होगा, क्योंकि इस जहाज के मलबे में मिले मिट्टी के बर्तन 18वीं शताब्दी के चीनी मिट्टी के बर्तनों की तरह है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -