G-20 Summit: पीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन में नेताओं को दिए गुजरात और हिमाचल के तोहफे, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को कांगड़ा की मिनियेचर पेंटिंग भेंट की, जो ‘श्रृंगार रस’ को दर्शाती हैं. ये सुंदर पेंटिंग हिमाचल प्रदेश के चित्रकारों ने प्राकृतिक रंगों से तैयार की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को को हाथ से बना गुजराती कपड़ा ‘माता नी पछेड़ी’ भेंट की. यह देवी मां के मंदिरों में भेंट का एक रूप होता है.
पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज से G-20 शिखर सम्मेलन में मुलाकात के दौरान उन्हें गुजरात के छोटा नागपुर इलाके के राठवा कलाकारों द्वारा बनाई जाने वाली परंपरागत जनजातीय लोक चित्रकला ‘पिथौरा’ तोहफे के तौर पर दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी पीएम जियोर्जिया मेलोनी को 'पाटन पटोला दुपट्टा' (स्कार्फ) उपहार के तौर पर दिया. पाटन पटोला कपड़ा गुजरात में इतनी अच्छी तरह से तैयार किया गया है कि यह रंगों का उत्सव बन जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 शिखर सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को 'एगेट बाउल' उपहार में दिया. यह प्याले गुजरात के कच्छ क्षेत्र से जुड़े पारंपरिक शिल्प के काम को दर्शाते हैं.
प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से किन्नौरी शॉल और गुजरात के सूरत जिले से चांदी का कटोरा भेंट किया..
प्रधानमंत्री ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो को मंडी और कुल्लू से 'कनाल पीतल का सेट' उपहार के रूप में दिया. ये पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र अब तेजी से सजावट की वस्तुओं के रूप में उपयोग किए जाते हैं. हिमाचल प्रदेश के कुशल धातु शिल्पकारों द्वारा बनाई गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -