मात्र 7 घंटे बिताने के लिए 20 घंटों का सफर क्यों कर रहे पीएम मोदी, प्लेन से नहीं बल्कि ट्रेन से यूक्रेन जाने की वजह जानिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड दौरे पर हैं. इसके बाद 23 अगस्त को वह यूक्रेन भी पहुंच जाएंगे, लेकिन यूक्रेन का सफर हवाई सफर नहीं बल्कि ट्रेन से होगा. यह कोई आम ट्रेन नहीं बल्कि लग्जरी ट्रेन है, जहां पर वर्ल्ड क्लास की सुविधा मिलती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस ट्रेन का नाम रेल फोर्स वन है. खास बात यह है कि पीएम मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव में मात्र 7 घंटे रहने वाले हैं, लेकिन इसके लिए वह 20 घंटे का ट्रेन का सफर तय करके जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से यूक्रेन की यात्रा एक ट्रेन के जरिए करेंगे. वह पोलैंड से 20 घंटे का सफर तय करके यूक्रेन पहुंचेंगे, लेकिन सवाल यह है या फिर पीएम मोदी हवाई जहाज छोड़कर ट्रेन से क्यों जा रहे हैं.
रूस और यूक्रेन की जंग जारी है, जिसके चलते यूक्रेन में हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है और सड़कों में सफर करना खतरनाक हो सकता है, इसलिए इस समय ट्रेन की यात्रा सुरक्षित मानी जाएगी.
भारतीय समय के मुताबिक पीएम मोदी आज 22 अगस्त यानी की गुरुवार को पोलैंड से यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए प्रस्थान करेंगे और कल यानी की 23 अगस्त को यूक्रेन पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी यूक्रेन में लगभग 7 घंटे बिताएंगे और यहां पर राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलेंगे. इसी के साथ-साथ यह भी उम्मीद की जा रही है कि भारत और यूक्रेन के बीच कई मसलों पर चर्चा के साथ कई सौदों पर हस्ताक्षर भी हो सकते हैं.
इस ट्रेन से सफर करने वाले पीएम मोदी पहले शख्स नहीं है और भी कई बड़े-बड़े राजनेता इस ट्रेन में सफर कर चुके हैं. पीएम मोदी से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैको, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और इटली के तत्कालीन प्रधानमंत्री इस ट्रेन में सफर कर चुके हैं.
ट्रेन फोर्स वन की खासियत की बात करें तो यह 2014 में क्रीमिया में टूरिस्टों के लिए खास तौर से बनाई गई थी, जिसका इंटीरियर बेहद खूबसूरत है और यह एक चलते फिरते होटल जैसी है. अहम बैठकों के लिए बड़ी कॉन्फ्रेंस टेबल आलीशान सोफा और यहां तक की दीवार पर टीवी भी लगी हुई है. आराम करने और सोने के लिए भी इसमें पूरी व्यवस्था की गई है. इस ट्रेन को खासतौर से वीआईपी रूप से यात्रा करने वालों के लिए बनाया गया है. इस ट्रेन में सिक्योरिटी भी टाइट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -