PM Modi Egypt Visit Pics: पीएम मोदी को मिला मिस्र का सर्वोच्च पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ द नाइल', तस्वीरों में देखिए कैसे किए गए सम्मानित
बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे के बाद शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे. आज रविवार को उन्होंने वहां हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल और अल हाकिम मस्जिद का दौरा किया. साथ ही वहां के राष्ट्रपति सिसी से मिले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिस्र का नया नाम 'इजिप्ट' है. पीएम मोदी वहां 2 दिन के दौरे पर हैं. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने उनका तरह-तरह के उपहारों से स्वागत किया है.
मिस्र की राजधानी काहिरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' पुरस्कार से सम्मानित किया. 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान माना जाता है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून को ही काहिरा में स्थित हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल का दौरा किया. हेलियापोलिस वॉर मेमोरियल भारत के लिए काफी खास माना जाता है.
हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल वो जगह है, जहां प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए करीब चार हजार सैनिकों की वीरगाथाएं दर्ज हैं. पीएम मोदी ने यहां उन्हीं शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर ही मिस्र पहुंचे हैं. यह निमंत्रण अब्देल ने जनवरी 2023 में दिया था, जब उन्होंने 'मुख्य अतिथि' के रूप में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाई थी.
26 साल में ये पहली बार है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री मिस्र की यात्रा पर हैं. पीएम मोदी से पहले 1997 में भारतीय पीएम वहां गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -