PM Modi In Laos: चांदी का मोर, महाराष्ट्र की नक्काशी वाले लैंप! लाओस में पीएम मोदी ने किसे दिए ये खास तोहफे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान सम्मेलन में शामिल होने के लिए लाओस दौरे पर हैं. उनके दौरे का आज दूसरा दिन है. शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने आसियान के प्रमुख नेताओं व अन्य देशों के प्रमुखों को भारत में निर्मित कुछ खास तोहफे उपहार में दिए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को चांदी से बने मोर की मूर्ति उपहार में दी है, जोकि भारत के पश्चिम बंगाल के कारीगरों की प्रतिभा को दर्शाती है.
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन को प्रधानमंत्री मोदी ने लैंप का सेट तोहफे में दिया है. यह कोई साधारण लैंप नहीं बल्कि महाराष्ट्र के कारीगरों की ओर से बनाया गया चांदी का लैंप है, जिसके ऊपर दो बेहद सुंदर मोर बने हुए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड की प्राइम मिनिस्टर पैंटोगटार्न शिनावात्रा को बेहद ही जटिल प्योर नक्काशी वाला एक कम ऊंचाई वाला मेज गिफ्ट किया है. इस मेज को लद्दाख के कारीगरों ने बनाया है जो बेहद सुंदर और रंगीन है.
वहीं लाओस के पीएम की पत्नी वंडारा सिफांडोन को प्रधानमंत्री मोदी ने एक खास उपहार दिया है. पीएम ने उन्हें एक राधा कृष्ण की थीम के साथ एक मैलाकाइट और कैमल बोन का बॉक्स उपहार में दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -