एक्सप्लोरर
Shinzo Abe Death: 'मेरे दोस्त शिंजो आबे...यादगार पलों की लिस्ट बहुत लंबी है'- PM मोदी की भावभीनी श्रद्धांजलि
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/8f31088445d94605ee7a4518f2a596af1657333638_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की याद में एक ब्लॉग लिखा है.
1/8
![पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे (Shinzo Abe) को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम मोदी ने एक ब्लॉग में आबे को जापान (Japan) की एक महान विभूति बताया और एक वैश्विक राजनेता बताया है. 67 वर्षीय आबे की शुक्रवार को पश्चिमी जापानी शहर नारा (Nara) में एक भाषण के दौरान हत्या कर दी गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/798740ee4150c34ff21401b15a375c6357173.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे (Shinzo Abe) को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम मोदी ने एक ब्लॉग में आबे को जापान (Japan) की एक महान विभूति बताया और एक वैश्विक राजनेता बताया है. 67 वर्षीय आबे की शुक्रवार को पश्चिमी जापानी शहर नारा (Nara) में एक भाषण के दौरान हत्या कर दी गई थी.
2/8
![प्रधानमंत्री ने लिखा, “आज उनके साथ बिताया हर पल मुझे याद आ रहा है. चाहे वो क्योटो में ‘तोज़ी टेंपल’ की यात्रा हो, शिंकासेन में साथ-साथ सफर का आनंद हो, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम जाना हो, काशी में गंगा आरती का आध्यात्मिक अवसर हो या फिर टोक्यो की ‘टी सेरेमनी’, यादगार पलों की ये लिस्ट बहुत लंबी है.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/cc101fa45badb8241a92d7d740dfd1635b27f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री ने लिखा, “आज उनके साथ बिताया हर पल मुझे याद आ रहा है. चाहे वो क्योटो में ‘तोज़ी टेंपल’ की यात्रा हो, शिंकासेन में साथ-साथ सफर का आनंद हो, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम जाना हो, काशी में गंगा आरती का आध्यात्मिक अवसर हो या फिर टोक्यो की ‘टी सेरेमनी’, यादगार पलों की ये लिस्ट बहुत लंबी है.”
3/8
![पीएम मोदी ने ब्लॉग में लिखा, “मैं उस क्षण को कभी भूल नहीं सकता , जब मुझे माउंट फूजी की तलहटी में में बसे बेहद ही खूबसूरत यामानाशी प्रीफेक्चर में उनके घर जाने का मौका मिला था. मैं इस सम्मान को सदा अपने हृदय में संजोकर रखूंगा.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/903fa8684c22ea362e1eba5a4c4cf0e083699.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी ने ब्लॉग में लिखा, “मैं उस क्षण को कभी भूल नहीं सकता , जब मुझे माउंट फूजी की तलहटी में में बसे बेहद ही खूबसूरत यामानाशी प्रीफेक्चर में उनके घर जाने का मौका मिला था. मैं इस सम्मान को सदा अपने हृदय में संजोकर रखूंगा.”
4/8
![“शिंजो आबे और मेरे बीच सिर्फ औपचारिक रिश्ता नहीं था. 2007 और 2012 के बीच और फिर 2020 के बाद, जब वे प्रधानमंत्री नहीं थे, तब भी हमारा व्यक्तिगत जुड़ाव हमेशा की तरह उतना ही मजबूत बना रहा. आबे सान से मिलना हमेशा ही मेरे लिए बहुत ज्ञानवर्धक, बहुत ही उत्साहित करने वाला होता था. उनके पास हमेशा नए आइडियाज का भंडार होता था. इसका दायरा गवर्नेंस और इकॉनॉमी से लेकर कल्चर और विदेश नीति तक बहुत ही व्यापक था. वे इन सभी मुद्दों की गहरी समझ रखते थे.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/a74a45cbc728fc282aaffe360ad08b4213da7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
“शिंजो आबे और मेरे बीच सिर्फ औपचारिक रिश्ता नहीं था. 2007 और 2012 के बीच और फिर 2020 के बाद, जब वे प्रधानमंत्री नहीं थे, तब भी हमारा व्यक्तिगत जुड़ाव हमेशा की तरह उतना ही मजबूत बना रहा. आबे सान से मिलना हमेशा ही मेरे लिए बहुत ज्ञानवर्धक, बहुत ही उत्साहित करने वाला होता था. उनके पास हमेशा नए आइडियाज का भंडार होता था. इसका दायरा गवर्नेंस और इकॉनॉमी से लेकर कल्चर और विदेश नीति तक बहुत ही व्यापक था. वे इन सभी मुद्दों की गहरी समझ रखते थे.”
5/8
![“उनकी बातों ने मुझे गुजरात के आर्थिक विकास को लेकर नई सोच के लिए प्रेरित किया. इतना ही नहीं, उनके सतत सहयोग से गुजरात और जापान के बीच वाइब्रेंट पार्टनरशिप के निर्माण को बड़ी ताकत मिली. भारत और जापान के बीच सामरिक साझेदारी को लेकर उनके साथ काम करना भी मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. इसके जरिए इस दिशा में अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिला. पहले जहां दोनों देशों के आपसी रिश्ते केवल आर्थिक संबंध तक सीमित थे, वहीं आबे सान इसे व्यापक विस्तार देने के लिए आगे बढ़े. इससे दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय महत्त्व के मुद्दों पर न केवल तालमेल बढ़ा, बल्कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा को भी नया बल मिला.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/4a2d01b1492726ff2afe11eea409b2bacba11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
“उनकी बातों ने मुझे गुजरात के आर्थिक विकास को लेकर नई सोच के लिए प्रेरित किया. इतना ही नहीं, उनके सतत सहयोग से गुजरात और जापान के बीच वाइब्रेंट पार्टनरशिप के निर्माण को बड़ी ताकत मिली. भारत और जापान के बीच सामरिक साझेदारी को लेकर उनके साथ काम करना भी मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. इसके जरिए इस दिशा में अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिला. पहले जहां दोनों देशों के आपसी रिश्ते केवल आर्थिक संबंध तक सीमित थे, वहीं आबे सान इसे व्यापक विस्तार देने के लिए आगे बढ़े. इससे दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय महत्त्व के मुद्दों पर न केवल तालमेल बढ़ा, बल्कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा को भी नया बल मिला.”
6/8
![प्रधानमंत्री ने कहा, “वे मानते थे कि भारत और जापान के आपसी रिश्तों की मजबूती, न सिर्फ दोनों देशों के लोगों, बल्कि पूरी दुनिया के हित में है. वे भारत के साथ सिविल न्यूक्लियर एग्रीमेंट के लिए दृढ़ थे, जबकि उनके देश के लिए ये काफी मुश्किल काम था. भारत में हाई स्पीड रेल के लिए हुए समझौते को बेहद उदार रखने में भी उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई. न्यू इंडिया तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, तो उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि जापान कंधे से कंधा मिलाकर हर कदम पर भारत के साथ खड़ा रहेगा.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/040b0e836527243a8341a764cbdba02c64d97.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री ने कहा, “वे मानते थे कि भारत और जापान के आपसी रिश्तों की मजबूती, न सिर्फ दोनों देशों के लोगों, बल्कि पूरी दुनिया के हित में है. वे भारत के साथ सिविल न्यूक्लियर एग्रीमेंट के लिए दृढ़ थे, जबकि उनके देश के लिए ये काफी मुश्किल काम था. भारत में हाई स्पीड रेल के लिए हुए समझौते को बेहद उदार रखने में भी उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई. न्यू इंडिया तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, तो उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि जापान कंधे से कंधा मिलाकर हर कदम पर भारत के साथ खड़ा रहेगा.”
7/8
![“आबे सान को दुनियाभर की उथलपुथल और तेजी से हो रहे बदलावों की गहरी समझ थी. उनमें दूरदर्शिता भरी थी और यही वजह थी कि वे वैश्विक घटनाक्रमों का राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर होने वाला प्रभाव, पहले ही भांप लेते थे.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/23c888b42ae7ec63c2102eef3aede7919a88c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
“आबे सान को दुनियाभर की उथलपुथल और तेजी से हो रहे बदलावों की गहरी समझ थी. उनमें दूरदर्शिता भरी थी और यही वजह थी कि वे वैश्विक घटनाक्रमों का राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर होने वाला प्रभाव, पहले ही भांप लेते थे.”
8/8
![“उनका (शिंजो आबे) जाना हम भारतीयों के लिए भी ठीक उसी प्रकार दुखी करने वाला है, मानो घर का कोई अपना चला गया हो. भारतीयों के प्रति उनकी जो प्रगाढ़ भावना थी, ऐसे में भारतवासियों का दुखी होना बहुत स्वभाविक है. वे अपने आखिरी समय तक अपने प्रिय मिशन में लगे रहे और लोगों को प्रेरित करते रहे. आज वे भले ही हमारे बीच में न हों, लेकिन उनकी विरासत हमें हमेशा उनकी याद दिलाएगी.” मैं भारत के लोगों की तरफ से और अपनी ओर से जापान के लोगों को, विशेषकर श्रीमती अकी आबे और उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/8fee293189e13ff816b0b73fc2bdf2cd89449.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
“उनका (शिंजो आबे) जाना हम भारतीयों के लिए भी ठीक उसी प्रकार दुखी करने वाला है, मानो घर का कोई अपना चला गया हो. भारतीयों के प्रति उनकी जो प्रगाढ़ भावना थी, ऐसे में भारतवासियों का दुखी होना बहुत स्वभाविक है. वे अपने आखिरी समय तक अपने प्रिय मिशन में लगे रहे और लोगों को प्रेरित करते रहे. आज वे भले ही हमारे बीच में न हों, लेकिन उनकी विरासत हमें हमेशा उनकी याद दिलाएगी.” मैं भारत के लोगों की तरफ से और अपनी ओर से जापान के लोगों को, विशेषकर श्रीमती अकी आबे और उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”
Published at : 09 Jul 2022 08:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)