Photos: दोहा में बच्चे के सिर पर पीएम मोदी का हाथ, जब पहुंचे कतर तो ऐसे हुआ स्वागत
यूएई के दो दीवसीय दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार (14 फरवरी) की शाम को कतर पहुचें, जहां उन्होंने भारत और कतर के संबंधो को मजबूत करने के लिए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ एक बैठक की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकतर की राजधानी दोहा पहुंचने पर कतर के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया, जिसके बाद पीएम ने भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम, ‘विश्व सरकार शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया.
साल 2014 के बाद से पीएम मोदी की ये कतर की दूसरी यात्रा है. इससे पहले वह अबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए.
मंगलवार (13 फरवरी) को नई दिल्ली से यूएई के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अपने एक बयान में कहा कि वह मीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मिलने के लिए उत्सुक हैं.
भारत द्वारा सोमवार को पीएम मोदी की कतर यात्रा की घोषणा करने से पहले, कतर ने जेल में बंद भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया था और उनमें से सात भारत भी लौट आए थे.
पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले कहा था कि कतर में 8 लाख से अधिक भारतीय रहते हैं जो दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का प्रमाण है. यात्रा के दौरान पीएम मोदी कतर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी मुलाकात करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -