PM Modi US Visit: PM मोदी क्यों हैं सबसे लोकप्रिय नेता? अमेरिका दौरे के बीच न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताई ये वजह
अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स ने पीएम मोदी की लोकप्रियता की वजह बताई है. टाइम्स ने अपने दक्षिण एशिया के ब्यूरो चीफ मुजीब मशाल के हवाले से एक आर्टिकल पब्लिश किया है, जिसमें बताया गया है कि क्यों भारत के लोगों पर पीएम मोदी का व्यापक प्रभाव है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूयॉर्क टाइम्स के दक्षिण एशिया के ब्यूरो चीफ मुजीब मशाल ने मोदी की लोकप्रियता पर आर्टिकल में लिखा- पीएम मोदी की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह उनका रेडियो का शो 'मन की बात' है.
न्यूयॉर्क टाइम्स के आर्टिकल में कहा गया- पीएम मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम स्थानीय लोगों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ने का मौका देता है.
हर महीने प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम में PM मोदी देश में हो रहे हर छोटे बड़े सकारात्मक बदलावों के बारे में बातें करते हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा- 'मन की बात' कार्यक्रम में मोदी लोगों से सीधे संवाद भी करते हैं, वो जागरुक करने का काम भी करते हैं. आलेख में लिखा गया कि मोदी केवल इसलिए लोकप्रिय नहीं है कि वो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पीएम हैं, बल्कि मोदी इसलिए भी लोकप्रिय हैं, क्योंकि उनका प्रभाव देश के लोगों पर बहुत ज्यादा है.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा- मोदी की जो नीतियां हैं, वो उनकी इसी विरासत को दर्शाती हैं. अपने आधे घंटे के कार्यक्रम के जरिए मोदी ने सबसे ज्यादा आबादी वाले देश की विशालता में खुद को सर्वव्यापी बना लिया है. इसने देश की कल्पना शीलता पर इस कदर पकड़ बना ली है कि उसमें सरकार की आलोचना के प्रति लोगों को उदासीन बना दिया है.
न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख में कहा गया कि 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचने के टिप्स देते हैं. साथ ही श्रोताओं को ये भी बताते हैं कि वो खुद किस तरह सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं.
'मन की बात' कार्यक्रम में मोदी जलसंरक्षण पर बात करते हैं, खेती किसानी की बात करते हैं. ग्रामीण जीवन और उसकी चुनौतियों को लेकर लोगों को जागरुक करते हैं. ऐसी ही बहुत-सी वजहें हैं कि पीएम मोदी जनता के बीच में मजबूती से पकड़ बनाए रखते हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स के ब्यूरो चीफ मुजीब के मुताबिक, 'पीएम मोदी की सबसे बड़ी ताकत, उनकी जमीनी स्तर की समझ, और दूसरी उनकी कहानी कहने की क्षमता है. अपनी इन खासियतों की वजह से मोदी भारत के लोगों से न केवल खुद को जोड़ पाते हैं, बल्कि अपनी सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लोगों के सामने रख लेते हैं.
कोरोना महामारी के दौरान भी पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के लोगों से संवाद बनाए रखा. इस कार्यक्रम में वो ऐसे लोगों के बारे में भी बातें करते हैं जो अपने प्रयासों से छोटे-छोटे बदलाव ला रहे हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स के ब्यूरो चीफ मुजीब मशाल ने एक और बात लेख में लिखी कि अपने देश की नब्ज को भी पीएम मोदी बखूबी पहचानते हैं. पीएम मोदी की पार्टी, जिसकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त पकड़ है, उसकी भी अहमियत है. जो उनके भाषणों के वीडियो, टेक्स्ट, सोशल मीडिया पर फैलाती है.
आकाशवाणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित किया गया था.
PM मोदी ने 2014 से 'मन की बात' के माध्यम से आम नागरिकों और संगठनों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला है और दूसरों को उनके उदाहरण का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -