Narendra Modi Birthday: कभी 'शेखों' संग ली सेल्फी तो कभी की दुआ... देखें, कौन-कौन से मुल्कों की मस्जिदों में जा चुके हैं PM नरेंद्र मोदी
बीजेपी के फायरब्रांड नेता नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने (2014 में) के बाद से अब तक दुनिया की कई मस्जिदों का भी दौरा कर चुके हैं.बीजेपी के फायरब्रांड नेता नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने (2014 में) के बाद से अब तक दुनिया की कई मस्जिदों का भी दौरा कर चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2015 (अगस्त महीने में) में पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) गए थे, जहां उन्होंने शेख जायद मस्जिद का भी दौरा किया था.
फरवरी, 2018 को पीएम नरेंद्र मोदी ओमान की सुल्तान कबूस मस्जिद गए थे. यह वहां की सबसे बड़ी मस्जिद है, जो भारतीय बालू पत्थर से बनी है.
मई, 2018 को पीएम नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की इस्तिकलाल मस्जिद गए थे. यह वहां की राजधानी जकार्ता में है और इसे विश्व की सबसे बड़ी मस्जिदों में गिना जाता है.
जून, 2018 को पीएम नरेंद्र मोदी सिंगापुर में चूलिया मस्जिद गए थे, जिसे चूलिया मुस्लिम समुदाय (तमिल मुस्लिम कम्युनिटी) ने बनवाया था.
जून, 2023 को नरेंद्र मोदी मिस्र की अल हाकिम मस्जिद गए थे. 11वीं सदी के इस धर्म स्थल का निर्माण भारत में रहने वाले दाउदी वोहरा समुदाय की मदद से पूरा हुआ.
तीन सितंबर, 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी ब्रुनेई में ओमर अली सैफुद्दीन मस्जिद गए थे, जहां उन्होंने वहां के लोगों से मुलाकात भी थी और कुछ देर समय बिताया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -