G20 Summit: ऋषि सुनक, जॉर्जिया मेलोनी और ओलाफ शोल्ज से यूं मिले पीएम मोदी, देखें तस्वीरें
अगली जी-20 समिट की मेजबानी भारत करने वाला है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने इसकी अध्यक्षता भारत को सौंप दी है. समापन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो का अभिनंदन करते हैं और समिट के कुशल नेतृत्व पर बधाई देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही उन्होंने शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे दूसरे देश के नेताओं के साथ मुलाकात भी की. मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ भी मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर बुधवार को जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ ‘फलदायी’ बातचीत की और दोनों नेताओं ने आर्थिक और रक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के रास्ते तलाशने पर चर्चा की. इस साल मोदी और शोल्ज की यह तीसरी मुलाकात है.
कई वैश्विक नेताओं ने तमन हुतन राया मैंग्रोव वन का दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी और बाइडन के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों नेता एक-दूसरे को सैल्यूट करते नजर आए.
पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात कर द्विपक्षीय वार्ता की.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज से मुलाकात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अल्बनीज मुलाकात पर उन्होंने कहा कि उनसे मिलकर खुशी हुई. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच शिक्षा, नवाचार और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर ध्यान देने के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज का लंच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ किया और द्विपक्षीय वार्ता भी की.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान वाणिज्यिक संपर्क बढ़ाने, भारत के रक्षा सुधारों के संदर्भ में सुरक्षा सहयोग का दायरा बढ़ाने और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को और भी मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की गई.
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ मुलाकात करते हुए पीएम मोदी. दोनों के बीच हरित अर्थव्यवस्था, नवीकरणीय ऊर्जा, फिनटेक जैसे क्षेत्रों में भारत-सिंगापुर सहयोग को बढ़ावा देने और व्यापार संबंधों को गहरा करने पर चर्चा की
इसके अलावा पीएम मोदी ने दुनिया के बड़े नेताओं के साथ बाली के जगलों का दौरा भी किया और वहां पर वृक्षारोपण भी किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -