एक्सप्लोरर
Maya Virtual Influencer: प्यूमा की वर्चुअल इन्फ्लुएंसर माया, जानें इसके बारे में खास
Puma Influencer: आज कल वर्चुअल टेक्नोलॉजी का चलन बहुत ही ज्यादा चल रहा है. जूते और कपड़े बनाने वाली कंपनी प्यूमा ने माया नाम की वर्चुयल इन्फ्लुएंसर बनाया है.

माया प्यूमा इन्फ्लुएंसर (Image Source-mayaaa.gram)
1/6

माया को बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म सोमिन ने काम किया है. इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम की मदद से यूजर की तरफ से होने वाले प्रक्रिया सहित अलग-अलग ऑनलाइन सोर्स से लाखों दक्षिण पूर्व एशियाई चेहरों की मैपिंग की.
2/6

यूएम स्टूडियोज एंड एनसेंबल वर्ल्डवाइड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सुथा ने कहा कि रिसर्च करते हुए हमें पता चला कि किसी एक को प्रभावशाली व्यक्ति बनाने के लिए पूरे दक्षिण पूर्व एशियाई (एसईए) एरिया में कटौती करना असंभव था, इसलिए टीम ने किसी एक को ही बनाने का फैसला किया.
3/6

माया को एक्चुअल में बनाने के लिए, बोलने के लिए, कई 3D वर्जन तकनीकों का उपयोग कर के एक ऐसी यूनिट का निर्माण के लिए किया गया था, जिसका उपयोग बड़े पैमाने में किया जा सकता है.
4/6

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सुथा ने कहा कि एक नया वर्चुअल व्यक्तित्व बनाना हमारे लिए पूरी तरह से एक नई जर्नी थी, इसलिए यह हर कदम पर सीखने की प्रक्रिया में शामिल थी.
5/6

माया की पर्सनालिटी को कई नए तकनीकों का उपयोग करके बनाया गया था. उनका आधारभूत पर्सनालिटी को दक्षिण पूर्व एशियाई मनोविज्ञान पर मालिकाना यूएम स्टूडियो तरंग स्टडीज के मदद से विकसित किया गया था.
6/6

अमित सुथा ने कहा कि उनकी कहानी को दक्षिण पूर्व एशियाई दर्शकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सावधानीपूर्वक रूप से बनाई गई है, जिसका अर्थ है कि उनके साथ उनका भावनात्मक संबंध अन्य प्रभावशाली लोगों की तुलना में बहुत गहरे स्तर पर है.
Published at : 15 Feb 2023 10:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion