एक्सप्लोरर
25 साल की उम्र में राजगद्दी, फिर 70 सालों का शासन, तस्वीरों से देखें महारानी एलिजाबेथ II का शानदार सफर
ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया. महामहिम का जीवन काफी शानदार रहा.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
1/7

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कभी महारानी होने की कल्पना नहीं की थी लेकिन 25 साल की उम्र में वह राजगद्दी पर बैठी और 70 सालों का शासन किया
2/7

वह सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी में एक थी. इस उम्र में भी उनके समर्पण और उनके काम करने के जज्बे की खूब तारीफ होती थी. उन्होंने 7 दशक तक ब्रिटेन में राज किया. उनका महारानी बनने का सफर भी काफी दिलचस्प है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे 25 साल की उम्र में ही वह राजकुमारी से महारानी बन गईं.age 2
3/7

महारानी एलिजाबेथ एलेक्जेंड्रा मैरी का जन्म 21 अप्रैल 1926 को लंदन में हुआ था. वह ड्यूक और डचेस ऑफ यॉर्क की सबसे बड़ी संतान थीं, जो बाद में किंग जॉर्ज VI और क्वीन एलिजाबेथ बने.उस समय राजकुमारी एलिजाबेथ और उनके परिवार को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह एक दिन महारानी बनेंगी.
4/7

मीडिया रिपोर्ट्स (cafemom, britannica) के अनुसार राजपरिवार से होने के कारण एजिलाबेथ II कभी स्कूल नहीं गईं. बल्कि उन्होंने अपनी छोटी बहन मार्गरेट के साथ औपचारिक शिक्षा ग्रहण की. उनके पिता ने उनकी शिक्षा का प्रबंध घर पर ही कर दिया था. एजिलाबेथ II को पढ़ाने वालों में उनके पिता, ईटन कॉलेज के सीनियर टीचर और कई फ्रांसीसी शिक्षक शामिल थे. एजिलाबेथ II ने कैंटरबरी के आर्कबिशप से धर्म की शिक्षा ली थी. एलिजाबेथ ने शिक्षा के दौरान घुड़सवारी, तैराकी, नृत्य और संगीत की बारीकियों को सीखा.
5/7

एलिजाबेथ के दादा किंग जॉर्ज पंचम थे और उनकी मौत के बाद एलिजाबेथ चाचा किंग एडवर्ड VIII ने ब्रिटेन का सिंहासन सभाला. वहीं, एलिजाबेथ अब अपने पिता किंग जॉर्ज के बाद सिंहासन की कतार में दूसरे नंबर पर थीं. हालांकि, इसकी उम्मीद कम ही थी कि वह या उनके पिता सिंहासन संभालेंगे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. एलिजाबेथ के चाचा और महाराज किंग एडवर्ड VIII ने तब प्यार के लिए राज छोड़ दिया और इसी घटना से एलिजाबेथ के लिए रास्ता बन गया.
6/7

एलिजाबेथ को 1939 में ग्रीस और डेनमार्क के प्रिंस फिलिप माउंटबेटन से प्यार हो गया था और दोनों ने 1947 में शादी कर ली थी. उस समय प्रिंस फिलिप रॉयल नेवी में एक युवा अधिकारी के रूप में सेवारत थे और एलिजाबेथ सिर्फ 21 साल की थीं. इस जोड़े के चार बच्चे थे, प्रिंस चार्ल्स , जिनका जन्म 1948 में हुआ था और प्रिंसेस ऐनी (1950), प्रिंस एंड्रयू (1960) और प्रिंस एडवर्ड (1964) में हुआ था.
7/7

जब ये जोड़ा शादी के करीब पांच साल बाद 1952 में केन्या के दौरे पर था, उनके इसी दौरे के दौरान 6 फरवरी 1952 को बीमार चल रहे किंग जार्ज छठे की मौत हो गई और इस दिन सब बदल गया. उस वक्त राजकुमारी एलिजाबेथ की महज 25 साल की थीं वो दौरे से एक महारानी के तौर पर लौंटी. 2 जून 1953 को वेस्टमिंस्टर एबी में उनका राज्याभिषेक किया गया. तब से अब -तक वह ब्रिटेन के 14 प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुकी थीं, हालांकि 15वीं पीएम लिज ट्रस के साथ काम करने से पहले ही वह दुनिया से रूखस्ती कर गईं.
Published at : 09 Sep 2022 02:29 PM (IST)
Tags :
Queen Elizabeth IIऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion