25 साल में महारानी, 70 साल तक ब्रिटेन की सत्ता का सिरमौर, तस्वीरों में देखें कैसा रहा क्वीन एलिजाबेथ-II का सफर
इसी साल जून में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने शासन के 70 साल पूरे किए थे. इस मौके पर चार-दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह आयोजित किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का शाही सफर बेहर शानदार रहा. वह 25 साल की उम्र में महारानी बनीं और 70 सालों तक उन्होंने ब्रिटेन पर राज किया. महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल 1926 को हुआ था. उस समय उनके दादा दादा जॉर्ज़ पंचम का शासन हुआ करता था. उनके पिता एल्बर्ट, जार्ज पंचम के दूसरे बेटे थे और बाद में वह जार्ज छठे के तौर पर जाने गए. उनकी मां एलिज़ाबेथ, यॉर्क की डचेज़ थी और वह बाद में एलिजाबेथ के नाम से जानी गई. तभी महारानी को एलिज़ाबेथ द्वितीय के तौर पर जाना गया.
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी (Coronation) को जून 2022 में 69 साल हो गए. महारानी ने 2 जून, 1953 को ब्रिटेन की गद्दी संभाली थी. इस ताजपोशी के साथ ही वह ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित कॉमनवेल्थ देशों शासक बन गई थीं.
शादी के करीब पांच साल बाद 1952 में एलिज़ाबेथ द्वितीय और उनके पति फ़िलिप केन्या के दौरे पर गए थे. उसी दौरान 6 फरवरी 1952 को बीमार चल रहे किंग जार्ज छठे की मौत हो गई और इस दिन सब बदल गया. उस वक्त राजकुमारी एलिजाबेथ की उम्र महज 25 साल की थीं और फिर वो दौरे से एक महारानी के तौर पर लौंटी. 2 जून 1953 को वेस्टमिंस्टर एबी में उनका राज्याभिषेक किया गया. तब से अब -तक वह ब्रिटेन के 14 प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुकी थीं, हालांकि 15वीं पीएम लिज ट्रस के साथ काम करने से पहले ही वह दुनिया से रूखस्ती कर गईं.
महारानी एलिजाबेथ को लेकर एक खास बात ये भी थी कि वह दो जन्मदिन मनाती थी. उनका असली जन्मदिन 21 अप्रैल को होता है, लेकिन ताजपोशी के बाद दूसरा जन्मदिन आधिकारिक जन्मदिन होने से खास माना जाता है. 17 जून के जन्मदिन में सालाना परेड का आयोजन किया जाता है और पूरे ब्रिटेन के लोग मौजूद रहते हैं. अप्रैल 2022 में ही उन्होंने अपना 96 जन्मदिन मनाया था.
अपने शासन काल में वह बड़ी-बड़ी मुश्किलों से भी नहीं घबराईं. पीएम मॉर्गेट थेचर से उनकी कई मामलों पर नहीं बनी, लेकिन तब भी उन्होंने सत्ता चलाई. जब साल 1966 में साउथ वेल्स एबरफन कोल माइन में लैंडस्लाइड हुआ. इसमे 100 से ज्यादा बच्चे मौत के मुंह में समा गए. तब उन्होंने वहां का दौरा टाला, लेकिन उन्हें इसके लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. वह इस हादसे के कुछ दिनों बाद वहां पहुंची.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth-II) यूनाइटेड किंगडम समेत ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, जमैका, एंटीगुआ और बारबुडा, बहामास, बेलीज, ग्रेनाडा, पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन आइलैंड्स, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट व ग्रेनेडाइंस और तुवालु सहित 15 क्षेत्रों की रानी रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -