एक्सप्लोरर
Queen's Platinum Jubilee: प्रिंस लुइस ने अपनी मनमोहक अदाओं से चुराया लोगों का दिल, तस्वीरें वायरल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/c7b01ed28ec72effd26c9fab2adf46ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रिंस लुइस
1/9
![ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सत्तासीन होने के 70 साल पूरे होने के मौके पर चार दिन के समारोहों का आयोजन किया गया. ब्रिटेन की 96 साल की महारानी 1952 में 25 साल की उम्र में देश की राजगद्दी पर आसीन हुई थीं और उनकी इस उपलब्धि के 70 साल पूरे होने (प्लेटिनम जुबली) के मौके पर पूरे देश में आयोजन किए जा रहे हैं. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान प्रिंस लुइस ने ने अपनी मनमोहक अदाओं से महफिल लूट ली. देखिए तस्वीरें. (तस्वीरें- AFP)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/16e07d7574d12504986342a6295dfaea1ac00.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सत्तासीन होने के 70 साल पूरे होने के मौके पर चार दिन के समारोहों का आयोजन किया गया. ब्रिटेन की 96 साल की महारानी 1952 में 25 साल की उम्र में देश की राजगद्दी पर आसीन हुई थीं और उनकी इस उपलब्धि के 70 साल पूरे होने (प्लेटिनम जुबली) के मौके पर पूरे देश में आयोजन किए जा रहे हैं. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान प्रिंस लुइस ने ने अपनी मनमोहक अदाओं से महफिल लूट ली. देखिए तस्वीरें. (तस्वीरें- AFP)
2/9
![प्रिंस लुइस बालकनी में फ्लाईपास्ट के दौरान अपने पूरे परिवार के साथ तरह-तरह के मुंह बनाते आए. इन पलों को फोटोग्राफर्स ने अपनी कैमरे में कैद कर लिया. (तस्वीरें- AFP)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/a2e6b96f422aa20403c08a0b83af7798c8479.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रिंस लुइस बालकनी में फ्लाईपास्ट के दौरान अपने पूरे परिवार के साथ तरह-तरह के मुंह बनाते आए. इन पलों को फोटोग्राफर्स ने अपनी कैमरे में कैद कर लिया. (तस्वीरें- AFP)
3/9
![परिवार के सदस्य प्रिंस चार्ल्स, विलियम और जॉर्ज डचेस ऑफ कॉर्नवाल कैमिला और केट मिडलटन रानी के साथ समारोह में शामिल हुए और तस्वीरें खिंचवाईं, लेकिन विलियम और केट के सबसे छोटे बेटे प्रिंस लुइस ने शो में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. (तस्वीरें- AFP)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/dc63c0e6280207d3f11d7e969aa5d322fe3f7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
परिवार के सदस्य प्रिंस चार्ल्स, विलियम और जॉर्ज डचेस ऑफ कॉर्नवाल कैमिला और केट मिडलटन रानी के साथ समारोह में शामिल हुए और तस्वीरें खिंचवाईं, लेकिन विलियम और केट के सबसे छोटे बेटे प्रिंस लुइस ने शो में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. (तस्वीरें- AFP)
4/9
![चार साल के प्रिंस लुइस को फ्लाई-पास्ट के दौरान रॉयल एयर फ़ोर्स के जेट विमानों की तेज अवाजों के बाद अपने कानों को हाथों से ढंकते हुए देखा गया. (तस्वीरें- AFP)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/29aeeaebcd990eba14512310b3ca49a1df1b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चार साल के प्रिंस लुइस को फ्लाई-पास्ट के दौरान रॉयल एयर फ़ोर्स के जेट विमानों की तेज अवाजों के बाद अपने कानों को हाथों से ढंकते हुए देखा गया. (तस्वीरें- AFP)
5/9
![प्रिंस लुइस को बालकनी में अपनी परदादी के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया.इस दौरान उनके साथ प्रिंस जॉर्ज और राजकुमारी शार्लोट भी मौजूद थीं. (तस्वीरें- AFP)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/e04e3b4bd1672cf43a233b34547c149ec26f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रिंस लुइस को बालकनी में अपनी परदादी के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया.इस दौरान उनके साथ प्रिंस जॉर्ज और राजकुमारी शार्लोट भी मौजूद थीं. (तस्वीरें- AFP)
6/9
![प्लेटिनम जुबली के रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत बृहस्पतिवार को सेना की परेड के साथ हुई. महारानी ने बकिंघम पैलेस में राजपरिवार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ परेड और जमा हुई भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया. (तस्वीरें- AFP)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/db934d147725098555e7139add1b3664f0175.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्लेटिनम जुबली के रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत बृहस्पतिवार को सेना की परेड के साथ हुई. महारानी ने बकिंघम पैलेस में राजपरिवार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ परेड और जमा हुई भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया. (तस्वीरें- AFP)
7/9
![ब्रिटेन के विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा कि महारानी की तरह राजशाही के अन्य किसी सदस्य ने हमारे देश की इतने लंबे समय तक सेवा नहीं की है. (तस्वीरें- AFP)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/52cc1f981aca16e6b6ad78f5dc34eabc64acd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्रिटेन के विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा कि महारानी की तरह राजशाही के अन्य किसी सदस्य ने हमारे देश की इतने लंबे समय तक सेवा नहीं की है. (तस्वीरें- AFP)
8/9
![दो जून वह दिन है जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राज्याभिषेक किया गया और वह ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित कॉमनवेल्थ देशों की रानी बनीं. छह फरवरी, 1952 को उनके पिता जॉर्ज षष्ठम की मृत्यु के बाद एलिजाबेथ के रानी बनने की घोषणा की गई थी. (तस्वीरें- AFP)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/8a28cdd6bb3d85e48a5fc024a1ff6e9608eab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दो जून वह दिन है जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राज्याभिषेक किया गया और वह ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित कॉमनवेल्थ देशों की रानी बनीं. छह फरवरी, 1952 को उनके पिता जॉर्ज षष्ठम की मृत्यु के बाद एलिजाबेथ के रानी बनने की घोषणा की गई थी. (तस्वीरें- AFP)
9/9
![लंदन में 21 अप्रैल, 1926 को पैदा हुई एलिजाबेथ की पढ़ाई घर पर ही हुई. 1936 में पिता के गद्दी संभालने के बाद यह स्पष्ट था कि एलिजाबेथ उनकी वारिस होंगी. साल 1947 में उन्होंने ड्यूक ऑफ एडिनबरा के प्रिंस फिलिप से विवाह किया था. (तस्वीरें- AFP)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/5cc949a1528d7e92e8097027b6a70de1cb36b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लंदन में 21 अप्रैल, 1926 को पैदा हुई एलिजाबेथ की पढ़ाई घर पर ही हुई. 1936 में पिता के गद्दी संभालने के बाद यह स्पष्ट था कि एलिजाबेथ उनकी वारिस होंगी. साल 1947 में उन्होंने ड्यूक ऑफ एडिनबरा के प्रिंस फिलिप से विवाह किया था. (तस्वीरें- AFP)
Published at : 03 Jun 2022 12:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)