अयोध्या में बन रहा राम मंदिर तो नेपाल के जनकपुर में क्या है माहौल?
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्धाटन समारोह से पहले नेपाल के जनकपुर में कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजनकपुर को भगवान राम की पत्नी सीता का जन्मस्थान माना जाता है. मां सीता का दूसरा नाम जानकी है, जो जनकपुर के राजा जनक की पुत्री थीं.
जनकपुर काठमांडू से 220 किलोमीटर दक्षिणपूर्व और अयोध्या से लगभग 500 किलोमीटर पूर्व में स्थित है.
नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि ने शनिवार को कहा, हमारी बेटी, माता जानकी का विवाह भगवान श्री राम से हुआ था. हम बहुत उत्साहित हैं कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. भारत के उच्चतम न्यायालय ने (अयोध्या मामले में) जब अपना अंतिम फैसला सुनाया तो जनकपुर के लोग बहुत खुश हुए थे.
नेपाल की अर्थव्यवस्था का आधार पर्यटन है, वहां के लोगों के मानना है कि भारत में राम मंदिर के निर्माण के बाद जनकपुर में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ेगी और इससे जनकपुर और ज्यादा समृद्ध होगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जनकपुर में जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी राम तपेश्वर दास वैष्णव ने अयोध्या के आयोजन को दो परिवारों, भगवान राम और माता सीता के परिवारों का मिलन बताया है.
महंत ने कहा कि जनकपुर से चांदी के जूते, गहने और कपड़े सहित अयोध्या को 3,000 से ज्यादा उपहार भेजे गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -