Ram Mandir Inauguration: अफगानिस्तान, PoK से श्रीलंका तक... रामलला के लिए आए खास तोहफे, नेपाल से भेजे गए 3000 गिफ्ट, US-ब्रिटेन में भी धूम
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के लिए इसके लिए एक मुस्लिम युवक ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में शारदा पीठ कुंड से पवित्र जल एकत्र कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इस्तेमाल करने के लिए ब्रिटेन से भारत भेजा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अफगानिस्तान से भी उपहार के रूप में पानी आया है. विहिप अध्यक्ष के मुताबिक अफगानिस्तान की कुभा (काबुल) नदी का पानी अयोध्या में राम मंदिर के लिए उपहार के रूप में भेजा गया है.
भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल से भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जूते, आभूषण और कपड़े सहित 3,000 से अधिक उपहार दान किए गए हैं. नेपाल के जनकपुर को भगवान राम की पत्नी सीता का जन्म स्थान माना जाता है.
जनकपुर में जानकी मंदिर के महंत राम रोशन दास द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को खूबसूरती से सजाए गए स्मृति चिन्ह भेंट किए गए. रामायण के अनुसार, भगवान राम ने सीता से अयोध्या में विवाह किया था, और उनका मायके का नाम जानकी है.
नेपाल से आए हुए उपहारों में स्मृति चिह्न है. इसके अलावा सोने और चांदी की वस्तुएं, फर्नीचर, कपड़े, फल, सौंदर्य प्रसाधन और स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों की एक श्रृंखला शामिल है. इन उपहारों और स्मृति चिह्नों को सावधानीपूर्वक जीवंत लिनन में लपेटा गया और छोटी बांस की बाल्टियों के अंदर रखा गया है.
श्रीलंका के एक प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या का दौरा किया और राम जन्मभूमि को पौराणिक अशोक वाटिका से जुड़ी एक शिला भेंट की. सीता की कैद के दौरान अशोक वाटिका रावण के क्षेत्र में त्रेता युग का एक प्रसिद्ध उद्यान है.
ऐसा माना जाता है कि अशोक वाटिका उद्यान नुवारा एलिया के रिसॉर्ट शहर के पास स्थित है. ये श्रीलंका के मध्य क्षेत्र के एक शहर सीता एलिया में हकगला बॉटनिकल गार्डन में स्थित है.
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहले ब्रिटेन की संसद भी शुक्रवार को श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी. ब्रिटेन की संसद में राम मंदिर के जश्न में शंख बजाए गए और हाउस ऑफ कॉमन्स के अंदर युगपुरुष की प्रतिमा भी लगाई गई.
अमेरिका में राम मंदिर को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. वहां के सड़कों पर राम के तस्वीर वाले बड़े बिलबोर्ड लगाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -