क्या इस मछली को देखने से आ जाएगा प्रलय? 13 साल पहले देखी गई थी तो जापान हुआ था तबाह; क्या होगा इस बार?
अमेरिका की कैलिफोर्निया में समुद्र तट पर एक ओरफिश मिली है. स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन का ओशनोग्राफी की माने तो यह मछली पिछले सप्ताह साउथ कैलिफोर्निया के तट पर खोजी गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाउथ कैलिफोर्निया में इस ओरफिश की खोज की गई है. इसका नाम है डूम्सडे फिश यानी की प्रलय का दिन लाने वाली मछली. लोगों का मानना है कि जब भी कोई बड़ी आपदा आने वाली होती है तो यह मछली प्रकट होकर तबाही का सिग्नल देती है.
यह बड़ी आश्चर्य की बात है. एक मछली तबाही के संकेत कैसे दे सकती है? साल 2011 की बात करें तो जापान में आए बेहद विनाशकारी भूकंप से ठीक पहले यह मछली देखी गई थी. दुनिया भर में ऐसे कई समुद्री जीव है, जिसे तमाम अंधविश्वास जुड़े हुए हैं.
बात करते इस डूम्सडे फिश की तो इसकी आंखें आमतौर पर मछलियों की आंखों से बड़ी होती है और इसके सिर पर एक लाल रंग की हड्डी होती है. कहा जाता है कि ऐसा कई बार हुआ है जब भी कोई बड़ा भूकंप आता है तो इससे पहले इस मछली को देखा जाता है और उसके कुछ ही दिनों बाद भारी तबाही आती है.
जापान में ठीक 13 साल पहले 20 डूम्सडे फिश को देखा गया था. यह बात है साल 2011 की. इन मछलियों को दिखे जाने के बाद भूकंप ने जापान की हालत खराब कर दी थी.
वैज्ञानिकों द्वारा साल 2019 में अध्ययन किया गया था, जिसमें यह सामने आया था कि जापान में आए भूकंप का ओरफिश दिखाने से कोई भी संबंध नहीं है. इन आपदाओं और भूकंपों का इन मछलियों से सिर्फ एक पौराणिक अंधविश्वास जुड़ा हुआ है.
यह मछलियां गहरे समुद्र में रहती हैं और इनका दिखाना बहुत मुश्किल होता है. ये ओरफिश 12 फीट की होती है और 30 फीट तक बड़ी हो सकती है. ठीक इसी प्रकार साल 1901 में भी कैलिफोर्निया में 20 मछलियां दिखाई दी थी, लेकिन यह मछलियां समुद्री तट पर तब आती है जब वह भटक जाती हैं या तो फिर बीमार होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -