Ratan Tata Death News: रतन टाटा से लेकर साइरस पूनावाला तक, भारत के 10 सबसे मशहूर पारसी
![Ratan Tata Death News: रतन टाटा से लेकर साइरस पूनावाला तक, भारत के 10 सबसे मशहूर पारसी Ratan Tata Death News: रतन टाटा से लेकर साइरस पूनावाला तक, भारत के 10 सबसे मशहूर पारसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/62da9e7e7c49597624f811b8cba541dc6da49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
भारत में पारसी समुदाय का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने ही देश में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत की थी. हालांकि, पारसी लोग मूल रूप के भारत के रहने वाले नहीं थे. ये सभी ईरान के रहने वाले हैं, जो 7 वीं शताब्दी में इस्लाम के आने से पहले ईरान में प्रमुख धर्म माना जाता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Ratan Tata Death News: रतन टाटा से लेकर साइरस पूनावाला तक, भारत के 10 सबसे मशहूर पारसी Ratan Tata Death News: रतन टाटा से लेकर साइरस पूनावाला तक, भारत के 10 सबसे मशहूर पारसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/d3192ba297355918c8f09fbe538b4c05fa5cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
ईरान में 7 वीं शताब्दी में इस्लाम आ गया, उन्होंने लोगों को इस्लाम धर्म कबूलने को मजबूर किया. वहीं जिन लोगों ने ऐसा करने से मना किया वो देश छोड़कर भारत आ गए. यहां आकर गुजरात और मुंबई में रहने लगे.
![Ratan Tata Death News: रतन टाटा से लेकर साइरस पूनावाला तक, भारत के 10 सबसे मशहूर पारसी Ratan Tata Death News: रतन टाटा से लेकर साइरस पूनावाला तक, भारत के 10 सबसे मशहूर पारसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/8034ada9e67bf95239ee5c2d1979a1c0125a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
ईरान से बहुत से पारसी भारत में आकर बस गए, लेकिन इनमें से कुछ लोगों ने देश की सूरत ही बदलकर रख दी, जिनमें से एक रतन टाटा भी थे.
पारसी ब्रदर्स अर्देशिर गोदरेज और उनके भाई फिरोजशाह बुरजोरजी ने देश में गोदरेज ब्रदर्स कंपनी की स्थापना की, जिसके बाद ये गोदरेज ग्रुप के नाम से जाना गया.
टाटा ग्रुप की कंपनियों की स्थापना जमशेदजी टाटा ने की थी, जो आज पूरी दुनिया में याद किए जाते हैं
देश के न्यूक्लियर प्रोग्राम के जनक कहे जाने वाले होमी जहांगीर भाभा थे, जो भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के पहले अध्यक्ष भी रह चुके थे.
पारसी समाज से ताल्लुक रखने वाली महिला एक्ट्रेस अरुणा ईरानी का जन्म 18 मई 1946 को हुआ था. उन्होंने अब तक कई फिल्मों और सीरियल में काम किया है.
इंडियन नेशनल कांग्रेस के सह-संस्थापक और अध्यक्ष फिरोजशाह मेहता भी पारसी थे. वे पेशे से एक वकील और राजनेता थे.
भारत के अर्थशास्त्री और राजनीतिक कार्यकर्ता माने जाने वाले दादाभाई नौरोजी का भी संबंध पारसी समाज से था. वो ब्रिटेन से आज़ादी की मांग करने वाले पहले व्यक्ति थे.
टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनियों के पूर्व अध्यक्ष रहे रतन टाटा का निधन हो गया. उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ.
जहांगीर रतनजी दादाभाई उर्फ जेआरडी टाटा एक उद्योगपति रहे हैं. उन्होंने भारत में सबसे पहले 1932 में एयर इंडिया नाम की कमर्शियल एयरलाइन की शुरुआत की थी.
भारतीय अरबपति और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला भी पारसी है. दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज सीरम इंस्टीट्यूट ही तैयार करती है.
फिरोज गांधी कांग्रेस सदस्य थे. इसके अलावा वो एक भारतीय राजनेता और पत्रकार भी थे, जो बाद में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के पति भी रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -