रूस ने किया यूक्रेन पर मिसाइल से हमला, एयरबेस को उड़ाया, देखें तबाही का मंजर, PICS
रूस का यूक्रेन पर हमला लगातार तेज होता जा रहा है. रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूक्रेन के लुंगास्क में दो शहरों ने रूसी सेना के सामने सरेंडर कर दिया है. रूसी सेना इन शहरों में घुसी थी और हमला किया था, जिसके बाद यहां मौजूद यूक्रेन के जवानों ने हालात बिगड़ता देख सरेंडर करने का फैसला किया.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद रूसी सेना ने यूक्रेन में घुसकर हमला शुरू कर दिया.
सबसे पहले यूक्रेन की राजधानी पर मिसाइलें दागी गईं, जिसमें काफी ज्यादा नुकसान की बात कही जा रही है.
रूस ने साफ कहा है कि जब तक यूक्रेन की सेना सरेंडर नहीं करती है, तब तक कार्रवाई जारी रहेगी.
रूस हवाई हमले करने से भी पीछे नहीं हट रहा है. रूस ने यूक्रेन के शहरों पर हवाई हमला किया है जिसकी तस्वीरें सामने आयी हैं जो काफी भयावह हैं.
यूक्रेन पर सुबह हो रहे हवाई हमलों में अब तक 7 लौगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग घायल भी हो गए हैं.
मिसाइल से हमले के बाद रूस ने यूक्रेन में अब टैंक से भी हमला शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के मारियुपोल (Mariupol) शहर में कई टैंक घुसे हैं. वहां एयरपोर्ट के पास धुआं निकलने की भी खबर आई है. यूक्रेन के दूसरे शहरों में भी एयरपोर्ट पर हमले की खबर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -