डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद एक्शन में चीन-रूस, पुतिन ने जिनपिंग को लगाया वीडियो कॉल, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बातचीत के दौरान रूस पर लगे पश्चिमी प्रतिबंधों पर विशेष चर्चा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच ऐसे समय पर हुई जब रूस को चीन से एनर्जी और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में समर्थन की जरूरत है.

व्लादिमीर पुतिन ने बातचीत में कहा कि रूस और चीन एक न्यायसंगत ग्लोबल मैनेजमेंट के विकास का समर्थन करते हैं.
शी जिनपिंग ने भी मॉस्को और बीजिंग के बीच के मजबूत सहयोग की सराहना की और इसे ग्लोबल सिस्टम में सुधार के लिए सही ठहराया.
पुतिन और जिनपिंग की बातचीत में ट्रंप का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया, लेकिन उनके राष्ट्रपति बनने के बाद की स्थिति को लेकर चर्चा जरूर हुई. दोनों नेताओं ने अमेरिका के नए प्रशासन के साथ संबंध स्थापित करने पर भी जोर दिया.
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद वैश्विक राजनीति में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रूस और चीन जैसे देशों ने अपनी साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, जिसके बाद उन्होंने कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी और चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 1 फरवरी से लागू होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -