विनित्सिया शहर पर मिसाइल हमले के बाद भयानक मंज़र, एयरपोर्ट ज़मींदोज़, तस्वीरों में दिखी बर्बादी
रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही. यूक्रेन के शहरों पर रूसी सेना बम और मिसाइलों से हमला कर रही है. आज रूस की सेना ने यूक्रेन के विनित्सिया शहर पर बमबारी की और आठ मिसाइलें दागीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बताया कि रूसी सेना के मिसाइल हमले में मध्य यूक्रेन का विनिस्तिया शहर तबाह हो गया है और शहर का एयरपोर्ट नष्ट हो गया है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति पश्चिमी सहयोगियों को एक बार फिर से नो-फ्लाई ज़ोन के लिए बुलाया. उन्होंने कहा हमारे लोगों की रक्षा करना आपका कर्तव्य है, या कम से कम हमें विमान दें. यदि आप ये नहीं करते हैं, तो हम यही मतलब निकालेंगे कि आप चाहते हैं कि हम धीरे-धीरे मारे जाएं.
उन्होंने नाटो से कहा कि अगर आप नो फ्लाई जोन लागू नहीं कर सकते, तो हमें जेट ही दीजिए, ताकि हम अपने आप को बचा सकें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो हमें लगेगा कि आप भी हमें मार देना चाहते हैं.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि रूस ने विनित्सिया शहर पर 8 मिसाइलें दागीं, जिससे शहर और एयरपोर्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है. ज़ेलेंस्की ने कहा कि मॉस्को, यूक्रेन के नागरिकों के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर रहा है.
वहीं, यूक्रेन में मास्को के सैन्य अभियान के खिलाफ रविवार को विरोध प्रदर्शनों में रूस भर के शहरों में 1,100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.
संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि युद्ध के दौरान अभी तक यूक्रेन से 15 लाख लोगों ने देश छोड़कर पड़ोसी मुल्कों में शरण ले ली है. अधिकतर लोगों ने पोलैंड और रोमानिया में शरण ली हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -