एक्सप्लोरर
मॉस्को जा रहे अजीत डोभाल के अलावा ये दूसरा शख्स कौन जो रूस-यूक्रेन जंग खत्म करवा सकता है
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच बीते 2 साल से भी ज्यादा से चल रही जंग अब निर्णायक मोड़ पर आ गई है, जिसे खत्म करने के लिए अब भारत तैयार है. यही कारण है कि अजीत डोभाल मॉस्को जाने वाले हैं.

रूस यूक्रेन जंग सुलझाने के लिए मॉस्कों जा रहे अजीत डोभाल
1/6

रूस और यूक्रेन के बीच बीते 2 साल से भी ज्यादा से चल रही जंग अब निर्णायक मोड़ पर आ गई है. अब यह बातचीत के जरिए ही खत्म होगी. भारत भी इस जंग को रुकवाने के लिए तैयार है. खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी सार्वजनिक रूप से कहा है कि इस जंग को खत्म करने में भारत और चीन अहम भूमिका निभा सकते हैं.
2/6

न केवल रूसी राष्ट्रपति बल्कि इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोडी का भी यही मानना है कि शांति वार्ता को लेकर भारत और चीन अहम भूमिका निभा सकते हैं. यही कारण है कि अब भारत इस जंग को सुलझाने के लिए तैयार है.
3/6

पीएम मोदी के संकटमोचक और इंडियन जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले अजीत डोभाल इस जंग को समाप्त करने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अब रूस जाने वाले हैं. जहां वे इस शांति वार्ता में मध्यस्थ का रोल अदा करेंगे, लेकिन इस शांति वार्ता में सिर्फ अजीत डोभाल ही नहीं कोई और भी जा रहा है.
4/6

अजीत डोभाल के मॉस्को दौरे की बात करें तो वह युद्ध क्षेत्र में शांति किस प्रकार से लानी है, उसके तरीकों पर विचार विमर्श करेंगे.
5/6

एनएसए अजीत डोभाल के पहले पीएम मोदी रूस और यूक्रेन का दौरा कर चुके हैं. पीएम मोदी ने जुलाई में रूस का दौरा किया तो वहीं अगस्त में यूक्रेन का दौरा किया. दोनों देशों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति संदेश दिया था.
6/6

पीएम नरेंद्र मोदी 9 जुलाई को मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले थे. उन्होंने तब भी यही कहा था कि जंग के मैदान से शांति नहीं मिल सकता. इसे बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है. वहीं अगस्त में पीएम मोदी यूक्रेन गए थे, जहां उन्होंने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी.
Published at : 09 Sep 2024 12:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
छत्तीसगढ़
टेलीविजन
Advertisement
