भारत यात्रा कर यूक्रेन लौटी इस मंत्री ने पुतिन को धिक्कारा! रूसी सेना ने चर्च पर कब्जा कर भर दिया था गोला-बारूद, तस्वीरें शेयर कर दुनिया को बताया
एमिन झापरोवा अपने सोशल मीडिया हैंडल और अपनी विदेश यात्राओं के जरिए दुनिया को रूसी सेना के अत्याचार और क्रूर-हमलों के बारे में बताती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appझापरोवा इसी महीने 9 से 12 अप्रैल तक चार दिवसीय भारत दौरे पर आईं थीं, इस यात्रा के दौरान उन्होंने रूसी सेना के हमलों की जानकारी दी और, भारत से सहयोग भी मांगा.
भारत की यात्रा पूरी करके झापरोवा अपने देश यूक्रेन लौटीं तो उन्हें पता चला कि रूसी सेना ने उनके एक प्राचीन चर्च पर भी कब्जा कर लिया था.
झापरोवा ने यूक्रेन के लुकाशिवका चेर्निहाइव क्षेत्र में मौजूद चर्च की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं. उन्होंने बताया कि रूस द्वारा नष्ट किए गए चर्च में यूक्रेनवासी ईस्टर मनाने गए हैं.
झापरोवा ने रूसी सेना द्वारा चर्च को पहुंचाए गए नुकसान की तस्वीर भी दुनिया को दिखाई है. उन्होंने कहा कि रूसी सेना ने भगवान के आंचल को भी नहीं बख्शा.
झापरोवा ने बताया कि रूसी सेना ने 21 दिनों के कब्जे के दौरान, इस चर्च को गोला-बारूद डिपो के रूप में इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, यूक्रेन की सेना ने इस इलाके को बाद में कब्जे से मुक्त करा लिया. तब वहां कई लोगों की लाशें मिलीं.
यूक्रेन की युवा मंत्री एमिन झापरोवा रूस के लिए ट्विटर पर #RussiaIsATerroristState जैसे हैशटैग्स इस्तेमाल करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -