Ukraine Floods: रूस से युद्ध लड़ रहे यूक्रेन का सबसे बड़ा बांध ध्वस्त, बाढ़ इंसानी बस्तियों में ऐसे मचा रही तबाही
यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा ने वहां से तस्वीरें जारी कर बताया कि आक्रमणकारी रूसी सेना ने यूक्रेन के सबसे बड़े बांध को तबाह कर दिया है, जिसके चलते उनके देश में बाढ़ आई हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रूस ने हजारों नागरिकों को खतरे में डालते हुए कखोव्का बांध को नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह एक जघन्य युद्ध अपराध है.
युद्धग्रस्त यूक्रेन में जो बांध टूटा है, वो एक परमाणु संयंत्र के पास है, ऐसे में बाढ़ से तबाही के साथ साथ ही एटॉमिक रेडिएशन फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है.
बांध के टूटने के बाद आई बाढ़ ने यूक्रेन के निचले इलाकों को डुबो दिया है. वहां हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
तस्वीरों में देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां किस तरह बर्बादी हो रही है. बता दें कि उस बांध को 'नोवा कखोव्का डैम' कहा जाता था.
'नोवा कखोव्का डैम' के टूटने के बाद इलाके में पानी ही पानी नजर आ रहा है. इस विकट स्थिति में वहां से लोगों की निकासी कराई जा रही है.
यूक्रेन के क्षेत्रीय गवर्नर ऑलेक्जेंडर प्रोकुडिन ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक वीडियो में कहा कि पानी गंभीर स्तर तक पहुंच रहा है. निप्रो के पश्चिमी तट पर दस गाँव और खेरसॉन शहर का एक हिस्सा बाढ़ का सामना कर रहा है.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, खेरसॉन क्षेत्र में बांध टूटने के बाद 48घंटों में वहां से 1,500 से अधिक लोगों को निकाला गया, जबकि कई के लापता होने की खबर है.
एक यूक्रेनी अधिकारी ने बताया कि नोवा कखोव्का और आसपास की दो बस्तियों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए 53 निकासी बसें भेजी गईं.
बांध वाले इलाके में 17,000 से अधिक लोगों को निकालने की कोशिश जारी है. यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि बाढ़ से 24 गांवों में पानी भर गया है.
यूक्रेन ने अनुमान लगाया है कि अभी लगभग 100 गांवों और कस्बों में बाढ़ आएगी और 5-7 दिनों के बाद ही पानी के स्तर में गिरावट आएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -