यूक्रेन छोड़ने की जद्दोजेहद, भारत के 40 मेडिकल छात्र पैदल ही पोलैंड बॉर्डर की ओर निकले, सामने आईं ये तस्वीरें
यूक्रेन से बाहर निकलने की जद्दोजेहद के बीच भारतीय छात्रों का एक दल पैदल ही यूक्रेन पोलैंड बॉर्डर की ओर बढ़ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक भारतीय छात्र के हवाले से कहा है कि लीव के डैनली हेलित्सकी मेडिकल यूनिवर्सिटी के करीब 40 मेडिकल छात्र पैदल ही बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं.
कॉलेज बस ने इन छात्रों को बॉर्डर से करीब 8 किलोमीटर दूर ही उतार दिया, जिसके बाद ये छात्र बॉर्डर तक पैदल जा रहे हैं.
पश्चिमी यूक्रेन के लीव और चेरनित्सी में विदेश मंत्रालय के कैंप दफ्तर ने काम करना शूरू कर दिया है. इनकी मदद के लिए अतिरिक्त रशियन बोलने वाले अधिकारियों को कैंप में भेजा गया है.
यूक्रेन रोमानिया बॉर्डर जाते वक्त इन तमाम छात्रों के चेहरे पर खुशी नज़र आई. छात्रों ने भारत का झंडा हाथ में लिया हुआ था. सभी जल्द से जल्द भारत आने की कोशिश में हैं.
इन छात्रों को बस के ज़रिए चेरनित्सी से यूक्रेन रोमानिया बॉर्डर तक लाया जा रहा है.
रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हज़ारों भारतीय छात्र और नागरिक फंस गए हैं, जिन्हें वहां से निकालने की कोशिशें की जा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -