Russia Ukraine Conflict: सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा, कीव पर बहुत ही आक्रमक तरीके से हमले को तैयार रूस
Russia Ukraine War: एक तरफ जहां अमेरिका और उसके सहयोगी देश तेजी से रूस पर तमाम प्रतिबंध लगाते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ रूस यूक्रेन पर और तेजी से हमला करता जा रहा है. रूस का रुख और आक्रमक हो रहा है. वह यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल से हमले कर रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरविवार को उसने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर फिर से कब्जा जमा लिया. रविवार को ही कुछ सैटेलाइट पिक्चर सामने आई, जिसमें रूस की बड़ी सेना नजर आ रही है और वह यूक्रेन के कई शहरों पर धावा बोलने को तैयारी में है.
मैक्सार टेक्नोलॉजी की ओर से जारी इन सैलेटलाइट तस्वीरों में यूक्रेन के इवांकिव में रूसी सैनिकों का एक बड़ा काफिला दिख रहा है.
काफिला 3.25 मील से अधिक तक फैला हुआ है और कीव की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो लोकेशन पॉइंट से महज 40 मील दूर है.
वहीं एक सैटेलाइट इमेज में रूस के सैनिकों की ओर से बिल्डिंगों पर दागे गए मिसाइल के बाद आग और धुआं निकलता भी दिख रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -