एक्सप्लोरर
अमेरिका की कार्रवाई से चर्चा में पुतिन की बेटियां, जानें- क्या है नाम और क्या करती हैं, Photos
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/ce28138e648a26037df8811f79b731f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मारिया वोरोत्सोवा
1/8
![रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटियां कैटरीना तिखोनोवा और मारिया वोरोत्सोवा चर्चा में हैं. दरअसल, अमेरिका ने पुतिन की दोनों बेटियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका का आरोप है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन अपनी संपत्ति छिपा रहे हैं और उनकी बेटियां इसमें खासतौर से मदद कर रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/65b2fcb4ad53ea94c1ff60abe1bba48469761.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटियां कैटरीना तिखोनोवा और मारिया वोरोत्सोवा चर्चा में हैं. दरअसल, अमेरिका ने पुतिन की दोनों बेटियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका का आरोप है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन अपनी संपत्ति छिपा रहे हैं और उनकी बेटियां इसमें खासतौर से मदद कर रही है.
2/8
![अमेरिका के इस कदम से पुतिन की दोनों बेटियों की चर्चा दुनियाभर में तेज हो गई है. ये दोनों बेटियां पुतिन की पहली पत्नी ल्यूडमिला की संतान हैं. पुतिन की बड़ी बेटी का नाम मारिया व्लादिमीरोवना वोरोत्सोवा है, जबकि दूसरी बेटी का नाम कैटरीना व्लादिमीरोवना तिखोनोवा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/6060e9de4682b556b5695a9fa2ee9c182b447.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमेरिका के इस कदम से पुतिन की दोनों बेटियों की चर्चा दुनियाभर में तेज हो गई है. ये दोनों बेटियां पुतिन की पहली पत्नी ल्यूडमिला की संतान हैं. पुतिन की बड़ी बेटी का नाम मारिया व्लादिमीरोवना वोरोत्सोवा है, जबकि दूसरी बेटी का नाम कैटरीना व्लादिमीरोवना तिखोनोवा है.
3/8
![मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन की बड़ी बेटी डॉ. मारिया रूसी राष्ट्रपति भवन में काम करती हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर मारिया रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय में नेशनल मेडिकल रिसर्च सेंटर फॉर एंडोक्रोनोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रमुख रिसर्चर हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन की बड़ी बेटी डॉ. मारिया रूसी राष्ट्रपति भवन में काम करती हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर मारिया रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय में नेशनल मेडिकल रिसर्च सेंटर फॉर एंडोक्रोनोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रमुख रिसर्चर हैं.
4/8
![मारिया ने सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी में जीव विज्ञान और मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी से मेडिसीन की पढ़ाई की है. वो अनुवांशिक अनुसंधान के काम में भी शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/87d1c14e941b08957b27f4337befa662b53a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मारिया ने सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी में जीव विज्ञान और मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी से मेडिसीन की पढ़ाई की है. वो अनुवांशिक अनुसंधान के काम में भी शामिल हैं.
5/8
![वहीं अमेरिकी प्रतिबंध के विवरण के अनुसार, पुतिन की बेटी कैटरीना एक टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव हैं. वो भी क्रेमलीन में ही काम करती हैं. कैटेरीना का काम रूसी सरकार और उसके डिफेंस उद्योग का समर्थन करना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/a49b2923652f3edb798562c6fc05960905afe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अमेरिकी प्रतिबंध के विवरण के अनुसार, पुतिन की बेटी कैटरीना एक टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव हैं. वो भी क्रेमलीन में ही काम करती हैं. कैटेरीना का काम रूसी सरकार और उसके डिफेंस उद्योग का समर्थन करना है.
6/8
![न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना ने खुद को राष्ट्रपति पुतिन के लंबे समय से दोस्त निकोलाई शामलोव के बेटे किरिल शामलोव की पत्नी बताया था. शामालोव रूसी बैंक में एक शेयरधारक हैं, जिसे अमेरिकी अधिकारियों ने रूसी एलिट क्लास के पर्सनल बैंक के रूप में बताया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना ने खुद को राष्ट्रपति पुतिन के लंबे समय से दोस्त निकोलाई शामलोव के बेटे किरिल शामलोव की पत्नी बताया था. शामालोव रूसी बैंक में एक शेयरधारक हैं, जिसे अमेरिकी अधिकारियों ने रूसी एलिट क्लास के पर्सनल बैंक के रूप में बताया है.
7/8
![वित्तीय विश्लेषकों द्वारा रॉयटर्स को प्रदान किए गए अनुमानों के मुताबिक, पति और पत्नी के रूप में, किरिल और कैटरीना के पास करीब 2 बिलियन डॉलर की कॉर्पोरेट होल्डिंग थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/c71cecde303933f829057abddb9de41386efd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वित्तीय विश्लेषकों द्वारा रॉयटर्स को प्रदान किए गए अनुमानों के मुताबिक, पति और पत्नी के रूप में, किरिल और कैटरीना के पास करीब 2 बिलियन डॉलर की कॉर्पोरेट होल्डिंग थी.
8/8
![रूसी और पश्चिमी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारिया ने डच बिजनेसमैन जोरिट जोस्ट फासेन से शादी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके पति गजप्रॉमबैंक के लिए काम करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/c0f3e25884193dcd75bc2b0a35b92418c386a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रूसी और पश्चिमी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारिया ने डच बिजनेसमैन जोरिट जोस्ट फासेन से शादी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके पति गजप्रॉमबैंक के लिए काम करते हैं.
Published at : 07 Apr 2022 03:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
ओटीटी
दिल्ली NCR
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)