Russia Ukraine War: यूरोप में गैस सप्लाई करता था रूस का ये शहर, अब यूक्रेन ने कब्जा कर खोल लिया अपना ऑफिस
यूक्रेन की सेना ने रूस को फिर से बड़ा झटका दे दिया है. जेलेंस्की ने बीते रोज गुरुवार को कहा कि उनकी सेना ने रूस के सुद्जा शहर पर कब्जा कर लिया है. इसके पहले यूक्रेन में रूस के कुसर्क शहर को कब्जे में ले लिया था और सुद्जा यहां से 105 किलोमीटर की दूरी पर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्ल्ड वॉर 2 के बाद से यह पहली बार हो रहा है, जब रूस के इतने बड़े इलाके पर किसी दूसरे देश ने कब्जा किया है. अब तक ऐसा बस हिटलर ही कर पाया था. यूक्रेन अब तक 1150 वर्ग किलोमीटर की जमीन पर कब्जा कर चुका है.
यूक्रेनी सेना के चीफ का कहना है कि उनके द्वारा रूस के नियंत्रण में लिए गए क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे इसलिए उन्होंने एक सैनिक कमांडेंट का ऑफिस भी बना दिया है.
सुद्जा वह इलाका है जहां से रूस यूक्रेन के रास्ते पूरे यूरोप तक गैस की सप्लाई करता है. यूरोपीय संघ की कुल खपत का पांच प्रतिशत यहां से ही होकर जाता है. इससे यह तो साफ हो गया है कि यूक्रेन का टारगेट रस की कमाई के एक खास स्रोत पर भी कब्जा करना है.
यूक्रेन की सेना ने अब तक रूस के 76000 से भी ज्यादा लोगों को घर छोड़ने पर विवश कर दिया है, जिसे देखते हुए रूस अब बैकफुट पर आने लगा है. यूक्रेन की जमीन पर कब्जा करने की बजाय है अब रूस अपनी जमीन छुड़ाने के लिए लड़ाई लड़ेगा.
यूक्रेन में ड्रोन द्वारा बीते बुधवार को चार और फील्ड्स को निशाना बनाया. रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि कुसर्क और उसके सटे हुए कई इलाकों में यूक्रेन ने 117 बड़े ड्रोन और चार टैक्टिकल मिसाइल को मिट्टी में मिला दिया.
रूस की जमीन पर यूक्रेन के झंडे लहराते दिख रहे हैं. रूस ने 8 महीने में जितनी यूक्रेन की जमीन कब्जाई थी, उतनी यूक्रेन ने 8 दिन में रूस की जमीन पर कब्जा कर लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -