रूस पर फिर दहाड़ा यूक्रेन, जेलेंस्की ने मॉस्को के पास रात भर की बमबारी; बढ़ाया ड्रोन प्रोडक्शन

एक ओर भारत, रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को रोकने के लिए तैयार बैठा है तो वहीं यह दोनों देश एक दूसरे पर आक्रमण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बार फिर रूस की राजधानी मॉस्को के आसपास रातभर ड्रोन से बमबारी की, जिसकी वजह से इलाका तबाह हो गया है. वहीं रूस का कहना है कि उसने यूक्रेन के 144 ड्रोनों को मार गिराया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
क्षेत्र के गवर्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेनी ड्रोन के हमले से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. गवर्नर एंड्री वोरोब्योव ने बताया कि हमले के कारण तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 40 साल की एक महिला की भी मौत हो गई है.

दूसरी ओर रूसी अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों में उन्होंने कम से कम 144 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया है. इन हमलों के कारण रिहायशी इमारत में आग लग गई है तो वहीं एक महिला की मौत भी हो गई है. इतना ही नहीं 30 से ज्यादा उड़ानों को भी रोकना पड़ा. रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र के गवर्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन की सीमा से सटे इस इलाके में 60 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए गए हैं और कोई हताहत नहीं हुई है.
यूक्रेन अपने देश में ड्रोन इंडस्ट्रीज तेजी से बढ़ा रहा है और रूस के ऊर्जा, सैन्य और परिवहन ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है. रूस समाचार एजेंसी आर आई ए के मुताबिक डोमोडेडोवो और जुकोवो एयरपोर्ट से 30 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों को रोक दिया गया है. वहीं दूसरी ओर यूक्रेन अमेरिका पर इस बात का दबाव बना रहा है कि वह उन्हें और शक्तिशाली हथियार दें जिससे रूस का ज्यादा नुकसान हो सके.
रूसी राष्ट्रपति आवास क्रेमलिन से लगभग 50 किलोमीटर साउथ-ईस्ट में मौजूद रामेंस्काय जिले में आबादी 4 लाख है. रूस की सुरक्षा सेवाओं से जुड़े टेलीग्राम चैनल शॉट और बाजा ने एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से आग की लपटें निकलते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें बताया गया कि जिले में हुए ड्रोन हमले से पांच फ्लैट जलकर खाक हो चुके हैं. बता दें कि इसके पहले भी यूक्रेन ने रूस पर कई ड्रोन हमले किए हैं.
यूक्रेन और रूस की जंग को खत्म करने के लिए कई देश जुटे हुए हैं भारत से एनएसए अजीत डोभाल भी मध्यस्थता करने के लिए मास्को की यात्रा करने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -