एक्सप्लोरर
Photos: सीज फायर के बाद आक्रामक हुआ रूस, पिछले 24 घंटो में जम कर की बमबारी, मारे गये 2 लोग
रूस यूक्रेन युद्ध के 36 घंटों के सीज फायर के बाद रूस आक्रामक हो गया. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के पूर्व, दक्षिण और उत्तर में दोनेत्स्क, खेरसॉन, खार्किव के इलाकों पर जमकर बमबारी की.

रूसी हमले के बाद यूक्रेन की हालत (Image Source: The Kyiv Independent)
1/8

पिछले 24 घंटों में रूस के हमलों में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 12 घायल हो गए. दोनेत्स्क ओब्लास्ट के गवर्नर पाव्लो किरिलेंको ने सोमवार (9 जनवरी) को बताया कि रूसी सेना ने बखमुत में एक नागरिक की हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया और सोलेदार में एक अन्य को मार डाला.
2/8

किरिलेंको ने कहा कि रूस ने इस क्षेत्र में कम से कम 10 बस्तियों पर हमला किया, तीन निजी घरों और एक दुकान को नुकसान पहुंचाया.
3/8

खार्किव ओब्लास्ट के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने टेलीग्राम पर बताया कि 9 जनवरी की सुबह रूस ने शेवचेनकोव गांव के एक स्थानीय बाजार में एक एस-300 मिसाइल लॉन्च की जिसमें एक 13 वर्षीय लड़की सहित सात लोग घायल हो गए.
4/8

इससे पहले दिन में, सिनीहुबोव ने बताया कि पिछले 24 घंटों में, रूस ने खार्किव ओब्लास्ट के चुहुइव और कुपियांस्क जिलों पर तोपों, टैंकों और मोर्टार से हमला किया, जिससे वहां पर कृषि योग्य भवनों को नुकसान पहुंचा.
5/8

खेरसॉन ओब्लास्ट के गवर्नर यारोस्लाव यानुशेविच के अनुसार रूसी सैनिकों ने खेरसॉन ओब्लास्ट पर मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (एमएलआरएस) और मोर्टार से हमला किया जिसमें तीन लोग घायल हो गए. यानुशेविच ने कहा कि हमलों ने खेरसॉन शहर के रिहायशी इलाकों में निजी घरों और ऊंची इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया.
6/8

ओब्लास्ट के गवर्नर वैलेंटाइन रेझिचेंको ने लिखा कि रूसी सेना ने रात में दो बार ओब्लास्ट के निकोपोल जिले पर हमला किया. उन्होंने बताया कि रूस ने चेरवोनोहरिहोरिव्का और मारहैनेट्स इलाके पर कम से कम 10 प्रोजेक्टाइल दागे. उन्होंने बताया कि हालांकि इन हमलों में कोई घायल नहीं हुआ है.
7/8

ओब्लास्ट के गवर्नर विटाली किम ने कहा कि माइकोलाइव ओब्लास्ट में ब्लैक सी कोस्ट पर ओचाकिव समुदाय 8 जनवरी को रूसी तोपखाने की आग की चपेट में आ गया. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी.
8/8

रूस ने रूस की सीमा के करीब सुमी ओब्लास्ट में रात में 63 बार और 9 जनवरी की सुबह में तीन समुदायों पर हमला किया. ओब्लास्ट के गवर्नर द्मित्रो ज़िवित्सकी ने बताया कि यहां पर किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.
Published at : 09 Jan 2023 04:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
शिक्षा
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion