खूबसूरत रशियन शतरंज खिलाड़ी बन गई केमिकल किलर, मैच से पहले विरोधी खिलाड़ी को दिया जहर; CCTV में कैद हुआ वाकया
रूस की एक खूबसूरत शतरंज की खिड़की पर अपनी ही विरोधी महिला खिलाड़ी को जहर देने का आरोप है. उस महिला खिलाड़ी को अरेस्ट कर लिया गया है. रूसी शतरंज खिलाड़ी ने अपनी विरोधी खिलाड़ी को मैच के दौरान ही जहर दिया. जहर कैसे दिया आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूसी महिला अमीना अबकारोवा ने अपनी बचपन की प्रतिद्वंदी उमायगनत उस्मानोवा के शतरंज बोर्ड पर घातक तरल पदार्थ डाल दिया था. आरोपी महिला ने बताया कि वह अपने इंसल्ट का बदला लेना चाहती थी, इसलिए उसे उस्मानोवा पर केमिकल अटैक करना पड़ा.
रूसी महिला को अरेस्ट कर लिया गया है और यदि वह इस मामले में दोषी पाई जाती है तो उसे 3 साल तक की जेल भी हो सकती है.
यह पूरा घटनाक्रम एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. जिसमे अबकारोवा चेस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उस्मानोवा की टेबल के पास गई और उसका सामान रखा. इसके बाद उसने अपनी बैग से एक शीशी निकाली और तरल पदार्थ उस्मानोवा के शतरंज बोर्ड पर डाल दिया. न केवल उस्मानोवा के बल्कि खुद के भी शतरंज के मोहरों पर उसने तरल पदार्थ डाला, जिससे किसी प्रकार का शक पैदा न हो.
जैसे ही मैच शुरू हुआ उस्मानोवा को चक्कर आने लगे और उसके बाद डॉक्टर को बुलाना पड़ा. खेल की अध्यक्ष साजिदा साजिदोवा ने पूरी घटना के बारे में बताया और कहा की उनके पास इसका पूरा सीसीटीवी फुटेज है, जो बताता है कि कैसे अबकारोवा ने तरल पदार्थ उस्मानोवा के टेबल पर डाला.
इस पूरी घटना को लेकर अंतरराष्ट्रीय शतरंज निदेशक और अंतरराष्ट्रीय मास्टर मैल्कम पेन का कहना है कि उन्होंने इस तरह की घटना पहले कभी नहीं देखी. ये बहुत बड़ी बात है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -