Photos: तबाह हो चुके मारियुपोल में रूस ने शुरू किया रिकंस्ट्रक्शन, बम धमाकों ने कर दी थी ऐसी हालत
बीते साल के अंत में ही रूस ने मारियुपोल से युक्रेन की सेना को पीछे खदेड़ दिया था. अब रूस की सरकार ने तबाह हो चुके शहर मारियुपोल का फिर से रिकंस्ट्रक्शन यानी पुनर्निर्माण शुरू कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के मुताबिक रूसी सरकार वहां की ऐतिहासिक इमारतों और आवासीय इमारतों के पुननिर्माण में जुट गई है. रूस की सरकार वहां पर नये रिहैब सेंटर और बाकी बुनियादी सुविधाओं को धीरे धीरे ठीक कर रही है.
रूसी अधिकारियों ने हाल ही में शहर के सैकड़ों खंडित अपार्टमेंट ब्लॉकों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है. रूस के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और इंजीनियर्स वहां पर लगातार काम करते हुए देखे जा सकते हैं.
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सरकार बमबारी और हवाई हमलों में बर्बाद हो चुकीं मारियुपोल की इमारतों को एक-एक कर ढहा रहे हैं और मलबे को हटा कर नई इमारतों का निर्माण कर रहे हैं.
रूस ने मारियुपोल में बच्चों के लिए नये स्कूल खोल दिये हैं और उन्होंने वहां पर उनको रूसी पाठ्यक्रम पढ़ाना शुरू कर दिया है.
रूस ने वहां पर फोन और टेलीविजन नेटवर्क भी रूसी कर दिये हैं और वहां पर रूसी मुद्रा का इस्तेमाल आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है. यहीं नहीं मारियुपोल अब मॉस्को के टाइमजोन में आ गया है.
मारियुपोल में अलेक्जेंडर नेवस्की पार्क में रूसी अधिकारियों ने युद्ध के दौरान नष्ट हुए पेड़ों को फिर से लगाया है. यहां पर हर जगह रिकंस्ट्रक्शन देखा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -