Russia-Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर मिसाइल हमला, बिजली-पानी हुआ बंद, देखें तस्वीरें
यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार (Hanna Malyar) ने बताया कि सोमवार (10 अक्टूबर) को रूस (Russia) की ओर से यूक्रेन पर 83 मिसाइलें दागी गईं. मेयर ने कहा कि हमले के बाद से खारकिव में पानी और बिजली नहीं है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, हम आतंकवादियों से निपट रहे हैं. हमारे शहरों पर मिसाइलें दागी गई हैं. इसमें खास तौर पर ऊर्जा स्टेशनों को निशाना बनाया गया है. ऐसा करके रूस लोगों में दहशत फैलान चाहता है. उसका अगला टारगेट हमारे नागरिक है.
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने लोगों से अपील की कि वो अपने घरों में ही रहे. साथ ही कहा कि सुरक्षा के नियमों का पालन करें. यह याद रखे कि यूक्रेन दुश्मन के सामने आने से पहले भी था और आगे भी रहेगा.
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के डिप्टी हेड किरिलो टिमोशेंको ने हमले के बाद लोगों से सुरक्षित ठिकानों में ठहरे रहने का आह्वान करते हुए कहा कि यूक्रेन में मिसाइल हमले हो रहे हैं.
क्रीमिया के पुल धमाके के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रेमलिन में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक भी बुलाई थी. इसके बाद यूक्रेन के कीव, खमेलनित्सकी, लवीव, निप्रो, विन्नित्सिया, ज़ापोरिज्जिया, सुमी, खार्किव क्षेत्र, ज़ाइटॉमिर पर मिसाइल दाग दी.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रीमिया पुल धमाके को आतंकी हमला करार देते हुए इसके लिए यूक्रेन और यूरोप को जिम्मेदार ठहराया था. आपको बता दें कि इससे पहले कीव पर रूस ने 26 जून को आखिरी हमला किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -