Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूक्रेनी युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी सैन्य विमान हुआ क्रैश, हादसे में 74 की मौत, तस्वीरों में देखें कैसे गिरा जहाज
Russian Plane Crash: रूसी सैन्य परिवहन विमान बेलगोरोड के सीमावर्ती क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान में सवार सभी 74 लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी रूस के रक्षा मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने कहा कि इल्यूशिन आईएल-76 विमान उन 65 यूक्रेनी युद्धबंदियों को ले जा रहा था जिनकी अदला-बदली की जानी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंत्रालय ने कहा कि इल्यूशिन आईएल-76 पर छह चालक दल और तीन रूसी सैनिक भी सवार थे. फिलहाल दुर्घटना का कारण पता नहीं चल सका है. वहीं, यूक्रेन ने घटना पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक ने रॉयटर्स से कहा कि हमें सभी डेटा को स्पष्ट करने के लिए समय की आवश्यकता है. इसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा.
स्थानीय अखबार यूक्रेन्स्काया प्रावदा ने शुरू में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा था कि कीव के सशस्त्र बलों ने इस विमान को मार गिराया था, लेकिन बाद में रिपोर्ट वापस ले ली.
सोशल मीडिया पर सामने आए फुटेज में एक बड़े विमान को दुर्घटनाग्रस्त होते देखा गया. विमान हादसे के बाद विशाल आग के गोले में तब्दील हो गया और उसमें विस्फोट भी हुआ. अन्य तस्वीरों में विमान के मलबे को बर्फीले मैदान में बिखरा हुआ दिखाया गया है.
सोवियत-डिजाइन का इल्यूशिन इल-76 एक सैन्य परिवहन विमान है जिसे सैनिकों, कार्गो, सैन्य उपकरणों और हथियारों को एयरलिफ्ट करने के लिए बनाया गया है.इस बीच रूसी अधिकारियों और देश के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर जानबूझकर परिवहन विमान को मार गिराने का आरोप लगाया.
यूक्रेन की सेना ने दोबारा एक बयान जारी किया जिसमें उसने रूसी सेना पर हाल के हफ्तों में सीमा पार हमले करने के लिए बेलगोरोड क्षेत्र में मिसाइलें पहुंचाने के लिए सैन्य परिवहन विमान का उपयोग करने का आरोप लगाया.रिपोर्ट के मुताबिक विमान दुर्घटना से पहले रूस और यूक्रेन को बुधवार को 192-192 कैदियों की अदला-बदली करनी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -