Putin Opponent: बिजनेसमैन से लेकर डिप्टी पीएम तक...ये हैं पुतिन के आलोचक, जिनकी पिछले 10 सालों में हुई संदिग्ध हालात में मौत
रूसी टाइकून पावेल एंटोव अपने 65वें जन्मदिन के 25 दिन बाद भारत के ओडिशा में एक होटल की खिड़की से गिरने से मारे गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमरीना यांकीना फीमेल डिफेंस ऑफिसर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उनको 16वीं मंजिल से किसी ने पीछे से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया था.
रवील मगानोव राजनीतिज्ञ और करोड़पति थे. पिछले साल उन्होंने व्हाट्सऐप पर कीव में एक मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन के साथ पुतिन के युद्ध की आलोचना की थी.
बोरिस बेरेज़ोव्स्की रूसी एलीट ग्रुप से थे. वो पुतिन के साथ संबंध टूटने के बाद ब्रिटेन भाग गए थे. साल 2013 में बर्कशायर घर में मृत पाए गए थे.
बोरिस नेमत्सोव रूस के एक पूर्व उप प्रधान मंत्री थे, जो पुतिन के बड़े आलोचक बन गए थे. उन्हें चार गोलियां मारी गई थीं.
रूसी प्रेस मंत्री मिखाइल लेसिन नवंबर 2015 में वॉशिंगटन डीसी के होटल के कमरे में मृत पाए गए थे. उनके सिर पर नुकीले हथियार के निशान थे.
बिजनेसमैन डैन रैपोपोर्ट ने कई बार सोशल मीडिया पर रूस-यूक्रेन युद्ध की सार्वजनिक रूप से निंदा की और यूक्रेन के लिए अपने समर्थन पर जोर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2022 में वॉशिंगटन, डीसी में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के सामने उन्हें मृत पाया गया था.
रूस में पॉपुलर 35 साल के म्यूजिशियन आर्टिस्ट दीमा नोवा जानलेवा हादसे का शिकार हो गए. वह जमी हुई वोल्गा नदी को पार कर रहे थे, उसी दौरान बर्फ में गिर गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -