Russian President Vladimir Putin: ये वो हैं वो 7 चेहरे जिनको रूसी राष्ट्रपति पुतिन से दुश्मनी पड़ी भारी, देखें तस्वीरें
अन्ना पोलितकोवस्काया मानवाधिकारों के ऊपर रिपोर्टिंग करने वाली पत्रकार थी. मॉस्को में 7 अक्टूबर 2006 को सुपरमार्केट से घर लौटने के बाद उनके फ्लैट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने रूस में काम करने वाले पत्रकारों के लिए खतरों के बारे में चिंताओं उजागर किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविक्टर युशचेंको को साल 2004 में राष्ट्रपति चुनाव के अभियान के दौरान जहर दे दिया गया था. उस वक्त वो यूक्रेन के विपक्षी नेता थे. उन्होंने मॉस्को के सपोर्टर पीएम विक्टर यानुकोविच के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. उनके शरीर में 1 हजार गुना से अधिक डाइऑक्सिन पाया गया था.
ब्रिटिश अधिकारियों के मुताबिक पूर्व केजीबी एजेंट और पुतिन के मुखर आलोचक अलेक्जेंडर लिट्विनेंको की 2006 में 43 साल की उम्र में लंदन के मिलेनियम होटल में पोलोनियम-210 के वजह से मौत हो गई थी. उनकी ग्रीन टी में पोलोनियम-210 मिला दिया गया था, जो रेडियोएक्टिव पदार्थ होती है.
व्लादिमीर कारा-मुर्ज़ा एक रूसी विपक्षी कार्यकर्ता है. उन्हें साल 2015 और 2017 के बीच जहर देकर जान से मारने की कोशिश की गई थी. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके मेडिकल रिपोर्ट में तांबा, मैंगनीज और जस्ता का लेवल हाई पाया गया था.
सर्गेई स्क्रिपाल और उनकी बेटी यूलिया मार्च 2018 में ब्रिटिश के कैथेड्रल शहर सैलिसबरी में एक शॉपिंग सेंटर के बाहर बेहोश पाए गए थे. वो एक रूसी एजेंट थे, जिन पर ब्रिटिश खुफिया एजेंसी को रूस के सीक्रेट शेयर करने का आरोप लगाया गया था. हालांकि, रूस ने किसी भी तरह से उन्हें जहर देने की बात कबूलने से मना कर दिया था.
रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवालनी साल 2020 में इलाज कराने के लिए जर्मनी चले गए थे, क्योंकि उन्हें जहर दे दिया गया था. हालांकि, इसको लेकर रूस ने किसी भी तरह के मिलीभगत से इंकार कर दिया था. एलेक्सी नवालनी जब साल 2021 में रूस लौटे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें 12 साल की सजा दी गई है.
रूस में वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझि को एक प्लेन हादसे में मौत हो चुकी है. उन्होंने 23-24 जून को रूस के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -