एक्सप्लोरर
Vladimir Putin Plane: पुतिन का प्लेन दुनिया का सबसे महंगा, क्या है खासियत, जानिए
Vladimir Putin Jet: दुनिया के लगभग सभी बड़े नेता अपने लिए एक विशेष विमान रखते हैं, जिसका वह विदेशी यात्राओं के दौरान इस्तेमाल करते हैं. इस मामले में रूस के राष्ट्रपति पुतिन का जेट काफी खास है.
![Vladimir Putin Jet: दुनिया के लगभग सभी बड़े नेता अपने लिए एक विशेष विमान रखते हैं, जिसका वह विदेशी यात्राओं के दौरान इस्तेमाल करते हैं. इस मामले में रूस के राष्ट्रपति पुतिन का जेट काफी खास है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/3506d6ae2913f8f1bdf303953907c22a1710832547920945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जेट.
1/7
![व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति बन गए हैं. पुतिन की फिटनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल की चर्चा हमेशा सुर्खियों में रहती है. इसी तरह पुतिन के खास विमान को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं होती रहती हैं. पुतिन के विमान की खासियत जानकर कोई भी चौंक जाएगा.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति बन गए हैं. पुतिन की फिटनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल की चर्चा हमेशा सुर्खियों में रहती है. इसी तरह पुतिन के खास विमान को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं होती रहती हैं. पुतिन के विमान की खासियत जानकर कोई भी चौंक जाएगा.
2/7
![3500 करोड़ की लागत से बना पुतिन का प्लेन किसी अजूबे से कम नहीं है. इस प्लेन के टॉयलेट में भी सोने का इस्तेमाल किया गया है. पुतिन का प्लेन इतना एडवांस और लग्जरी है कि कल्पना करना भी मुश्किल है. हाल ही में एक 15 साल के बच्चे को पुतिन के प्लेन में जाने का मौका मिला था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
3500 करोड़ की लागत से बना पुतिन का प्लेन किसी अजूबे से कम नहीं है. इस प्लेन के टॉयलेट में भी सोने का इस्तेमाल किया गया है. पुतिन का प्लेन इतना एडवांस और लग्जरी है कि कल्पना करना भी मुश्किल है. हाल ही में एक 15 साल के बच्चे को पुतिन के प्लेन में जाने का मौका मिला था.
3/7
![बताया जाता है कि पुतिन के पास कुल 4 विमान हैं, जिनका वह यात्राओं के दौरान उपयोग करते हैं. इसमें एक सबसे खास विमान जो है, उसमें 4 हजार स्क्वायर फीट की जगह है. इस विमान में किचन, बेडरूम, बाथरूम और मीटिंग रूम समेत सबकुछ है, जिसकी पुतिन को जरूरत होती है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बताया जाता है कि पुतिन के पास कुल 4 विमान हैं, जिनका वह यात्राओं के दौरान उपयोग करते हैं. इसमें एक सबसे खास विमान जो है, उसमें 4 हजार स्क्वायर फीट की जगह है. इस विमान में किचन, बेडरूम, बाथरूम और मीटिंग रूम समेत सबकुछ है, जिसकी पुतिन को जरूरत होती है.
4/7
![पुतिन के जेट का इंटीरियर लुक काफी खास है, क्योंकि इसकी खूबसूरती को निखारने के लिए गोल्डन लुक दिया गया है. इस जेट के अधिकतर हिस्सों को सोने से बनाया गया है, खासकर टॉयलट सीट भी सोने की प्लेट से बनाई गई है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पुतिन के जेट का इंटीरियर लुक काफी खास है, क्योंकि इसकी खूबसूरती को निखारने के लिए गोल्डन लुक दिया गया है. इस जेट के अधिकतर हिस्सों को सोने से बनाया गया है, खासकर टॉयलट सीट भी सोने की प्लेट से बनाई गई है.
5/7
![पुतिन के जेट में खास मीटिंग रूम भी बनाया गया है, जिसमें बैठकर पुतिन अपने अधिकारियों के साथ शांति से जरूरी बैठक कर सकते हैं. प्लेन भले ही हजारों फीट ऊपर उड़ रहा हो, लेकिन पुतिन को मीटिंग करने में कोई परेशानी नहीं होती है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पुतिन के जेट में खास मीटिंग रूम भी बनाया गया है, जिसमें बैठकर पुतिन अपने अधिकारियों के साथ शांति से जरूरी बैठक कर सकते हैं. प्लेन भले ही हजारों फीट ऊपर उड़ रहा हो, लेकिन पुतिन को मीटिंग करने में कोई परेशानी नहीं होती है.
6/7
![पुतिन के खास जेट में बेहतरीन बेडरूम भी बना है, जिसमें नींद आने पर पुतिन आराम करते हैं. इस कमरे का उपयोग पुतिन तब करते हैं, जब उनको कभी यात्रा के दौरान थकावट महसूस होती है. पुतिन का प्लेन वाला बेड देखकर किसी को भी सोने का मन कर सकता है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पुतिन के खास जेट में बेहतरीन बेडरूम भी बना है, जिसमें नींद आने पर पुतिन आराम करते हैं. इस कमरे का उपयोग पुतिन तब करते हैं, जब उनको कभी यात्रा के दौरान थकावट महसूस होती है. पुतिन का प्लेन वाला बेड देखकर किसी को भी सोने का मन कर सकता है.
7/7
![रूस के राष्ट्रपति अपनी फिटनेस को लेकर काफी सावधान रहते हैं, ऐसे में उनके स्पेशल जेट में जिम की भी सुविधा है. इस एडवांस प्लेन की वजह से पुतिन की दिनचर्या में कोई परेशानी नहीं आती है. लंबी यात्रा के दौरान पुतिन अपने जेट के अंदर जिम भी कर लेते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रूस के राष्ट्रपति अपनी फिटनेस को लेकर काफी सावधान रहते हैं, ऐसे में उनके स्पेशल जेट में जिम की भी सुविधा है. इस एडवांस प्लेन की वजह से पुतिन की दिनचर्या में कोई परेशानी नहीं आती है. लंबी यात्रा के दौरान पुतिन अपने जेट के अंदर जिम भी कर लेते हैं.
Published at : 19 Mar 2024 01:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)