Russia Ukraine War: यूक्रेन के 'डर्टी बम' को जवाब देने की तैयारी! जल, थल और आकाश में रूस का एक्सरसाइज, देखें तस्वीरें
रूस की नार्दन-फ्लीट की न्यूक्लियर पनडुब्बी (SSBN) ने सेनेवा बैलिस्टिक मिसाइल को समंदर में दागने का अभ्यास किया. इन बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल में जरूरत पड़ने पर न्यूक्लियर वॉर-हेड लगाया जा सकता है. रूसी सेना ने युद्धाभ्यास के दौरान न्युक्लियर वॉर हेड का इस्तेमाल नहीं किया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने एटमी युद्धाभ्यास के 04 अलग अलग वीडियो भी जारी किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुधवार (26 अक्टूबर) को रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस एक्सरसाइज के दौरान रूसी सेना ने जमीन पर यार्स आईसीबीएम यानी इंटर-कोनटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल को दागा तो आसमान में दो टीयू-95एमएस स्ट्रेटेजिक बॉम्बर (एयरक्राफ्ट) ने उड़ान भरी.
आपको बता दें कि रूस के पास इस वक्त छह हजार (6000) से भी ज्यादा परमाणु हथियार है. अगर यूक्रेन की तरफ से डर्टी बम जैसी कोई उकसावे की कार्रवाई हुई तो रूस यूक्रेन को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. यही वजह है कि रूस के रक्षा मंत्री सभी बड़े देशों को यूक्रेन की करतूत के बारे में पहले से जानकारी साझा कर रहे हैं.
डर्टी बम एक टेक्टिकल न्यूक्लियर बम होता है. इसे किसी भी कन्वेशन्ल-हथियार या मिसाइल के वॉर-हेड में परमाणु या फिर कोई रेडियोएक्टिव मैटेरियल भरकर लॉन्च किया जाता है. इसका असर भी किसी परमाणु-बम से कम नहीं होता क्योंकि यूक्रेन न्युक्लियर-पावर नहीं है ऐसे में रूस का आरोप है कि यूक्रेन डर्टी बम का इस्तेमाल कर सकता है.
बुधवार (26 अक्टूबर) को ही यूक्रेन द्वारा डर्टी-बम के संभावित इस्तेमाल को लेकर रूस ने भारत से चिंता जाहिर की थी. इस बावत रूस के रक्षा मंत्री ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फोन कर यूक्रेन में बिगड़ते हालात और न्यूक्लियर-बम के संभावित इस्तेमाल के बारे में जानकारी साझा की थी. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ रूस के रक्षा मंत्री ने डर्टी बम को लेकर चीन, अमेरिका, फ्रांस और तुर्की जैसे बड़े देशों के रक्षा मंत्रियों को भी आगाह किया है. यही वजह है कि जब रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोईगू ने भारतीय समकक्ष से फोन पर बात की तो राजनाथ सिंह ने साफ तौर से कहा कि रूस और यूक्रेन दोनों को ही परमाणु विकल्प का सहारा नहीं लेना चाहिए क्योंकि परमाणु या रेडियोलॉजिकल हथियारों के उपयोग की संभावना मानवता के मूल सिद्धांतों के विरूद्ध है. साथ ही उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के शीघ्र समाधान के लिए एक बार फिर से बातचीत और कूटनीति के मार्ग पर ही चलने की सलाह दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -