ईरान के हमले से तबाह हुआ इजरायली एयरबेस, सैटेलाइट इमेज में खुलासा, तस्वीरों में देखिए कितना नुकसान हुआ
ईरान के मिसाइल हमले में इजरायल को नुकसान पहुंचा है. सैटेलाइट इमेज के माध्यम से दावा किया गया है कि ईरानी हमले में नेवाटिम एयरबेस में मौजूद एक हैंगर बर्बाद हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेवाटिम एयरबेस से जुड़े इमेज में साफ दिख रहा है कि ईरानी मिसाइल ने इजरायल पर हमला कर नुकसान पहुंचाया है.
image 9
ईरानी मिसाइलों की भारी बमबारी के बाद हुए नुकसान की इमेज में देख सकते हैं कि कैसे इमारत के चारों ओर मलबे के बड़े-बड़े टुकड़े फैले हुए है.
वहीं एक इमेज में देख सकते है कि कैसे इजरायल ईरानी मिसाइलों से होने वाले नुकसान को छिपाने की कोशिश करता है. इसके लिए उन्होंने सैटेलाइट इमेजरी में नेवातिम एयरबेस के ऊपर डिजिटल क्लाउड लगा दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बादल वाले इमेज पर लोगों ने तंज भी कसें हैं. लोगों ने कहा कि अमेरिका और इजरायली अधिकारियों का दावा है कि हमले से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
इज़रायली सेना ने बुधवार को स्वीकार किया कि ईरान के हमले में उसके कुछ एयरबेस प्रभावित हुए थे, लेकिन इससे किसी तरह के नुकसान न होने की बात की थी.
नेवातिम इजरायली वायु सेना के सबसे एडवांस विमानों का अड्डा है, जिसमें यूएस-निर्मित एफ-35 लाइटनिंग II स्टील्थ फाइटर जेट भी रखे जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -