Saudi Arab Ski Resort: सऊदी अरब के आगे स्विट्जरलैंड भी होगा फेल! रेगिस्तान के बीच बनेगा बर्फ का पहाड़, जानें कैसे होगी मौज-मस्ती?
यह कोई कल्पना नहीं है, सऊदी अरब ने इसे बनाना शुरू कर दिया है. वास्तव में सऊदी अरब ट्रोजेना परियोजना को लेकर गंभीर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसऊदी अरब 2029 एशियाई शीतकालीन खेलों की मेजबानी के लिए प्रतिबद्ध किया है.
किंगडम पश्चिमी एशिया (Western Asian) में खेलों की मेजबानी करने वाला पहला देश होगा.
ट्रोजेना को उत्तर-पश्चिमी सऊदी अरब (Saudi Arab) में तबुक की पर्वत चोटियों को कवर करने में अलग-अलग कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा. उनमें से कुछ पहाड़ समुद्र तल से 2,600 मीटर ऊपर हैं.
स्की क्षेत्र NEOM नामक एक विशाल परियोजना का हिस्सा बनेगा. एक भविष्यवादी शहर जो रेगिस्तान, पहाड़ों और Red Sea तक फैला होगा.
सऊदी अरब 2029 एशियाई शीतकालीन खेलों और 2030 तक मेगासिटी के शेष समय के लिए स्की रिसॉर्ट को पूरा करने की योजना बना रहा है.
सऊदी अरब NEOM मेगा सिटी में स्की रिसॉर्ट के अलावा एक ह्यूमैन मेड झील भी बनाना चाहता है, जिसमें लग्जरी मेंनसन शामिल होगा और एक मिरर लाइन शामिल होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -