एक्सप्लोरर
Largest Building in the World: सऊदी अरब कर रहा बुर्ज खलीफा को पीछे छोड़ने की तैयारी, 50 अरब डॉलर में बनेगी विश्व की सबसे बड़ी इमारत
World's Largest Building: सऊदी अरब 50 अरब डॉलर की लागत से दुनिया की सबसे बड़ी इमारत का शिलान्यास करने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट से सऊदी अरब की वास्तुकला और विकास की दिशा को एक नई ऊंचाई मिलेगी.

सऊदी अरब ने रियाद में 50 बिलियन डॉलर की लागत से एक विशाल मेगास्ट्रक्चर पर काम शुरू कर दिया है, जिसका लक्ष्य दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बनाना है.
1/6

प्रोजेक्ट के डेवलपर्स मुकाब को बेहतर बनाने के लिए इसमें AI तकनीक का इस्तेमाल करने पर भी विचार कर रहे हैं. इसमें लास वेगास स्फीयर के समान इमारत के बाहरी हिस्से के चारों ओर बड़ी स्क्रीन शामिल होंगी.
2/6

मुकाब करीब 2 मिलियन वर्ग मीटर के फर्श के क्षेत्रफल में बनाया जाएगा. इसके अंदर होटल, ऑफिस और कई मॉल्स होंगे. जो सभी सुविधाओं से लैस होंगे.
3/6

मुकाब का डिजाइन और विशेषताएं क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के 'सऊदी विजन 2030' का हिस्सा हैं. इसका उद्देश्य नॉन-ऑयल जीडीपी को $51 बिलियन तक बढ़ाकर और 3.34 लाख नौकरियों का सृजन करके तेल पर राज्य की निर्भरता को कम करना है.
4/6

बताया जा रहा है कि इसके वास्तुकला की प्रेरणा सऊदी अरब की पारंपरिक और प्राकृतिक विरासत से ली गई है. बाहरी हिस्से का क्यूब आकार नजदी वास्तुकला शैली पर बनाया गया है. जिसकी विशेषता मिट्टी-ईंट की संरचनाएं और ज्यामितीय खिड़की के डिजाइन हैं.
5/6

सऊदी अधिकारियों की ओर से जारी एक वीडियो शहर के दृश्य का पूर्वावलोकन प्रस्तुत करता है जहां इस टॉवर का निर्माण किया जाएगा. इसके अंदर 1.04 लाख से ज्यादा आवासीय इकाइयां, 9,000 होटल के कमरे, हाई-एंड रिटेल आउटलेट, ऑफिस स्पेस के साथ-साथ, खेल-कूद एक्टिविटी की सुविधाओं के लिए क्षेत्र शामिल करने की योजना है.
6/6

रिपोर्ट में बताया कि इस प्रोजेक्ट ने एक नए विवाद को जन्म दिया है. क्योंकि इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल मक्का में काबा से मिलता-जुलता बताया है.
Published at : 26 Oct 2024 02:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion